भगवान और भजनलाल दोनों की राशि एक ही है, इसीलिए हो रही राजस्थान में बारिश!

1 day ago

Last Updated:July 21, 2025, 18:02 IST

Jodhpur News : राजस्थान हो रही जोरदार के बारिश के पीछे केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने नई थ्योरी पेश की है. शेखावत ने कहा कि भाजपा, भगवान, भरोसा और भजनलाल सबकी एक ही राशि है. इसीलिए राजस्थान मेघ मेहरबा...और पढ़ें

भगवान और भजनलाल दोनों की राशि एक ही है, इसीलिए हो रही राजस्थान में बारिश!शेखावत ने कहा कि रामसेतु जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीक पर कांग्रेस की दोहरी नीति अब ज्यादा दिनों तक छिप नहीं सकती.

हाइलाइट्स

राजस्थान में जोरदार बारिश का कारण भाजपा, भगवान, भरोसा और भजनलाल की एक राशि.शेखावत ने कांग्रेस और गहलोत पर तीखा हमला बोला.रामसेतु मुद्दे पर कांग्रेस की दोहरी नीति पर शेखावत का बयान.

जोधपुर. केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री और जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह इन दिनों अपनी शेर-ओ-शायरी और कांग्रेस तथा गहलोत पर कसे जाने वाले तंज को लेकर खास चर्चा में रहते हैं. शेखावत ने एक बार फिर कांग्रेस पर तंज कसते हुए राजस्थान में ज्यादा बारिश होने का राज खोला है. शेखावत ने कहा कि भाजपा, भगवान, भरोसा और सीएम भजनलाल सबकी एक ही राशि है. भाजपा के राज में सुकाल आता है, लेकिन कांग्रेस और काल की राशि एक है. जब कांग्रेस की सरकार होती है तो काल का साया छा जाता है.

शेखावत का यह बयान सोशल मीडिया पर खासा सुर्खियां बटोर रहा है. शेखावत ने यह बयान रविवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए दिया. इस दौरान शेखावत ने कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला. शेखावत ने कहा कि रामसेतु जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीक पर कांग्रेस की दोहरी नीति अब ज्यादा दिनों तक छिप नहीं सकती.

अशोक गहलोत बनाम गजेन्द्र शेखावत की जंग, रंग बताता है तुम्हारे हर ‘वार’ का, रंज गया नहीं अब तक ‘हार’ का..

कांग्रेस पार्टी की सोच और गहलोत के निजी विचारों में अंतर सामने आना चाहिए
शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र में रहते हुए सुप्रीम कोर्ट में जो एफिडेविट रामसेतु के अस्तित्व को नकारते हुए दाखिल किया था उस पर अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी को देश को जवाब देना चाहिए. शेखावत ने दो टूक कहा कि रामसेतु मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी की सोच और अशोक गहलोत के निजी विचारों में क्या अंतर है? यह भी देश के सामने स्पष्ट किया जाना चाहिए.

Vasundhara Raje News : क्या वसुंधरा राजे BJP में अकेली पड़ गई हैं? अजमेर में क्यों झलका दर्द, जानें खास वजह

रंग बताता है तुम्हारे हर ‘वार’ का, रंज गया नहीं अब तक ‘हार’ का…
शेखावत ने बीते दिनों में गहलोत को लेकर दो-तीन बार शायराना अंदाज में तीखा हमला बोला था. शेखावत ने पिछले दिनों संजीवनी घोटाले और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की हार को लेकर भी जोरदार तंज कसा था. शेखावत ने अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा था कि ‘रंग बताता है तुम्हारे हर ‘वार’ का, रंज गया नहीं अब तक ‘हार’ का… शेखावत ने यह शेर गहलोत की ओर से उन पर किए गए जुबानी हमले के जवाब में कहा था. बीजेपी और कांग्रेस के इन दोनों दिग्गजों की कर्मभूमि जोधपुर है. दोनों के बीच की सियासी जंग बीते कुछ दिनों से एक नए रंग में नजर आ रही है.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan

homerajasthan

भगवान और भजनलाल दोनों की राशि एक ही है, इसीलिए हो रही राजस्थान में बारिश!

Read Full Article at Source