Last Updated:October 18, 2025, 14:28 IST
केरल के किदंगूर में 74 साल के सोमन ने बीमार पत्नी रेमानी (70) की हत्या की और आत्महत्या की कोशिश की. पुलिस ने सोमन को गिरफ्तार कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया.

Kerala Crime News: केरल के किदंगूर में एक दिल दहलाने वाली घंटा सामने आई. एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी बिस्तर पर पड़ी पत्नी की हत्या कर दी और फिर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान मंथाडी निवासी रेमानी (70) के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ सालों से स्वास्थ्य समस्याओं के कारण बिस्तर पर थीं.
पुलिस ने इस मामले में रेमानी के पति, सोमन ई.आर. (74) को गिरफ्तार किया है. दंपति अपने दो बेटों के साथ रहता था. एफआईआर के अनुसार, सोमन ने शुक्रवार (16 अक्टूबर) रात 9 बजे से शनिवार तड़के 1 बजे के बीच अपने बेडरूम में कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि सोमन को रेमानी की देखभाल में कठिनाई हो रही थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया.
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया
पुलिस ने आगे बताया कि हत्या के बाद, सोमन ने कथित तौर पर अपने छोटे बेटे पर हमला किया, लेकिन बड़े बेटे ने बीच-बचाव कर उसे रोक लिया. इसके बाद, बेटों ने रेमानी को उनके बेडरूम में मृत पाया. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, इसके बाद सोमन दूसरे कमरे में गया और फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन दोनों बेटों ने उसे बचा लिया.
पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सोमन को हिरासत में ले लिया. किदंगूर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर सोमन को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद रेमानी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
बता दें, एक अन्य मामले में केरल के कोल्लम जिले में एक पति ने पहले तो अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतारा. फिर हिम्मत इतनी की हत्या के बाद वह फेसबुक पर लाइव गया और अपने कर्मकांड का बखान करने लगा. पड़ोसियों के मुताबिक, दोनों का वैवाहिक जीवन खुशहाल नहीं था. अक्सर घर में झगड़े होते रहते थे. छोटे-छोटे मुद्दों पर दोनों के बीच तनाव बढ़ जाता था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 18, 2025, 14:28 IST