केरल में पालतू कुत्ते रॉकी ने कोबरा से परिवार को बचाया

3 hours ago

Last Updated:October 18, 2025, 15:58 IST

केरल के अलप्पुझा में पालतू कुत्ते रॉकी ने घर में घुसे कोबरा से परिवार को बचाया. संघर्ष में रॉकी को सांप ने काटा, मगर डॉक्टरों की टीम ने उसका सफलतापूर्वक इलाज किया.

केरल में पालतू कुत्ते रॉकी ने कोबरा से परिवार को बचायापालतू कुत्ते रॉकी ने घर में घुसे कोबरा से परिवार को बचाया

Kerala News: केरल के अलप्पुझा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक कोबरा एक घर में घुस आया और उसे परिवार के बहादुर पालतू कुत्ते रॉकी का सामना करना पड़ा. यह नाटकीय टकराव तब शुरू हुआ, जब सांप घर में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पालतू कुत्ते रॉकी ने तुरंत कदम उठाया और अपने परिवार को संभावित खतरे से बचा लिया.

यह घटना दोपहर करीब 1:30 बजे अलप्पुझा में सुभाष कृष्णा के घर के आंगन में हुई. घटना के समय कृष्णा मध्य पूर्व में काम के सिलसिले में गए थे और उनकी पत्नी घर पर अकेली थीं. तभी पालतू कुत्ता रॉकी उन्हें घुसपैठिए कोबरा से बचाने के लिए आगे आया. दोनों के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ और रॉकी ने सफलतापूर्वक सांप को मार गिराया.

पालतू कुत्ते रॉकी को सांप ने काट लिया

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जब कृष्णा की पत्नी शोर सुनकर बाहर आई तो उसने देखा कि सांप मरा पड़ा है, लेकिन रॉकी को भी सांप ने काट लिया था. इसके बाद, उन्होंने तुरंत रॉकी को पशु चिकित्सक के पास पहुंचाया. जिसके बाद उसे कई अस्पतालों में रेफर किया गया. पशु चिकित्सक जहां डॉ. बिपिन प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम ने रॉकी का सफलतापूर्वक इलाज किया.

अब रॉकी धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. उसकी जान बचाने के लिए पशु चिकित्सकों की टीम ने कई घंटे तक संघर्ष किया. रॉकी की बहादुरी की खबर पूरे इलाके में फैल गई है. रॉकी की बहादुरी की खबर सुनकर कृष्णा भी केरल लौट आए और अब अपने परिवार और रॉकी के साथ हैं.

ईंटों के बीच फन फैलाकर बैठ गया कोबरा

बता दें, एक अन्य मामले में रामपुर जिले के महमूदपुर ग्राम पंचायत में एक जहरीला काला कोबरा एक घर की दीवार में घुस आया. करीब 4 फीट लंबा यह कोबरा ईंटों के बीच फन फैलाकर बैठ गया. कोबरे की फुफकार सुनकर घरवाले डर के मारे बाहर भाग निकले और पूरे गांव में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय स्नेक सेवर सिंटू मौके पर पहुंचे.

उन्होंने बिना समय गंवाए बड़ी सावधानी से कोबरा को पकड़ लिया. सिंटू ने बताया कि यह कोबरा काफी जहरीला था और अगर समय रहते काबू में न आता, तो जानलेवा हो सकता था. कोबरा की लंबाई लगभग 4 फीट थी और उसकी हरकतें तेज थीं. गांववालों ने चैन की सांस ली और सिंटू की बहादुरी की जमकर तारीफ की.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 18, 2025, 15:52 IST

homenation

केरल में पालतू कुत्ते रॉकी ने कोबरा से परिवार को बचाया

Read Full Article at Source