Last Updated:May 21, 2025, 12:33 IST
BSNL 4G Service : सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों तक 4जी सेवाएं उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने इसके लिए टेक दिग्गज टीसीएस से हाथ मिलाया है. बीएसएनएल को पिछले वित्तवर्ष की तीसरी तिमा...और पढ़ें

बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को 4जी सेवा उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है.
हाइलाइट्स
बीएसएनएल ने 4जी सेवाओं के लिए टीसीएस से हाथ मिलाया.बीएसएनएल को 17 साल बाद मुनाफा हुआ.टीसीएस 18,685 जगहों पर 4जी नेटवर्क तैयार करेगा.नई दिल्ली. भारी-भरकम कर्ज और लगातार ग्राहकों को खोती जा रही सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने भी अब अपने यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराने की पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए बीएसएनएल ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) से हाथ मिलाया है और उसे 4जी इंटरनेट तैयार करने के लिए 2,903 करोड़ रुपये का एडवांस पर्चेज ऑर्डर (APO) दिया है. इन पैसों से टीसीएस 4जी इंटरनेट का मॉडल तैयार करेगा, जिसका इस्तेमाल बीएसएनएल के यूजर्स कर सकेंगे.
टीसीएस ने 21 मई बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 18,685 जगहों पर बीएसएनएल के 4जी मोबाइल नेटवर्क को उपलब्ध कराने के लिए टीसीएस ने यह ऑर्डर दिया है. इसके तहत टीसीएस को प्लानिंग, इंजीनियरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, लागू करने और उसके रखरखाव की जिम्मेदारी उठानी होगी. टीसीएस के तेजस नेटवर्क को सामान की सप्लाई के साथ-साथ सर्विस उपलब्ध कराने की भी जिम्मेदारी दी गई है.
कितने रुपये का आएगा उपकरण
तेजस नेटवर्क ने शेयर बाजार को बताया कि उसे टीसीएस को 1,525 करोड़ रुपये का रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) और उपकरण उपलब्ध कराने का ऑर्डर मिला है. टीसीएस ने भी बताया है कि खरीद से जुड़ी बाकी डिटेल की जानकारी बीएसएनएल की ओर से दी जाएगी. आपको बता दें कि टीसीएस पहले से ही बीएसएनएल के 15 हजार करोड़ रुपये की डील का हिस्सा है. इस डील के तहत कंपनी को देशभर में बीएसएनएल के 4जी साइट तैयार करने होंगे, ताकि भविष्य में 5जी इन्फ्रा की आधारशिला तैयार की जा सके.
70 फीसदी पूरा हो चुका है काम
जनवरी, 2025 में टीसीएस के सीईओ केके कृतिवासन ने बताया था कि बीएसएनएल के कॉन्ट्रैक्ट का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इसका मतलब है कि चौथी तिमाही से ही कंपनी के रेवेन्यू पर असर दिखना भी शुरू हो जाएगा. इस कॉन्ट्रैक्ट के जरिये आए रेवेन्यू गैप की भरपाई अब तेजी से हो सकेगी. बीएसएनएल के ठेके की वजह से टीसीएस के शेयरों में साल 2025 से अब तक 14.5 फीसदी का उछाल आ चुका है, जबकि एक महीने में ही यह 6 फीसदी चढ़ा है.
टीसीएस की कमाई पर भी असर
टीसीएस ने बीते अप्रैल में अपने तिमाही रिजल्ट के दौरान बताया था कि कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 2 फीसदी गिरकर 12,224 करोड़ रुपये रहा है. यह गिरावट आईटी सेक्टर में आई हालिया चुनौतियों की वजह से भी दिख रही है. वैसे देखा जाए तो टीसीएस की सालाना आधार पर कमाई 5.3 फीसदी बढ़कर मार्च के आखिर तक 64,479 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल यह 61,237 करोड़ रुपये रहा था.
बीएसएनएल को भी हो रहा मुनाफा
बीएसएनएल ने वित्तवर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. कपंनी को 17 साल में पहली बार मुनाफा हुआ है, जबकि इससे पहले तक वह लगातार घाटे से जूझ रही थी. हालांकि, कंपनी को हुए मुनाफे की वजह जियो, एयरटेल और वोडा आइडिया की ओर से अपने टैरिफ में की गई बढ़ोतरी को माना जा रहा है, जिसके बाद बीएसएनएल के पास 50 लाख नए ग्राहक आए. विशेषज्ञों का अनुमान है कि चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च तिमाही में भी बीएसएनएल को मुनाफा होने का अनुमान है. अब उसका जोर 4जी सेवाएं बढ़ाने पर है, जिसके बाद कंपनी की कमाई और बढ़ने का अनुमान है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi