Last Updated:December 25, 2025, 11:14 IST
BTSC Jobs 2025-26: बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर के 2809 पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच शामिल हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 है. डिटेल्स वेबसाइट से चेक करें.

सीतामढ़ी. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने राज्य के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. आयोग ने जूनियर इंजीनियर के कुल 2809 पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये नियुक्तियां सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के इंजीनियरों के लिए होंगी. आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को मिलेगा, जबकि अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं.
कहां कितने पद
सिविल ब्रांच में 2653, मैकेनिकल में 70 और इलेक्ट्रिकल में 86 पदों पर भर्ती होगी. सिविल इंजीनियरिंग पदों में जल संसाधन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और लघु जल संसाधन विभाग में बड़ी संख्या में रिक्तियां हैं.
योग्यता क्या है?
योग्यता के तौर पर अभ्यर्थी के पास संबंधित ब्रांच में मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य है. वेतनमान लेवल-7 के अंतर्गत 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक निर्धारित है. चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा और अनुभव अंक के आधार पर होगी. परीक्षा 100 अंकों की होगी, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी.
सामान्य वर्ग को 40%, पिछड़ा वर्ग 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 34% और एससी/एसटी, महिलाएं एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को 32% अंक अनिवार्य रूप से लाने होंगे. प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रहेगा और कुल परीक्षा अवधि दो घंटे होगी.
एज लिमिट क्या है
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित की गई है. ओबीसी, ईबीसी और महिलाओं को अधिकतम आयु में तीन वर्ष, जबकि एससी/एसटी अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट मिलेगी. आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी.
आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसका भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई से ऑनलाइन किया जा सकेगा. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है, इसलिए अभ्यर्थियों को समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है.
इस वेबसाइट से लें डिटेल में जानकारी
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को बिहार तकनीकी सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ‘Recruitments’ सेक्शन में संबंधित विज्ञापन चुनना होगा. वहां से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर योग्यता और दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ने के बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आवश्यक विवरण भरकर शुल्क जमा कर आवेदन को अंतिम रूप देना होगा.
आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद अभ्यर्थी को भविष्य के उपयोग के लिए आवेदन की प्रति सुरक्षित रखनी होगी. इस भर्ती को राज्य सरकार की एक बड़ी पहल माना जा रहा है, जिससे न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि राज्य के अधोसंरचना विकास कार्यों को भी गति मिलेगी.
About the Author
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए News18 Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की ...और पढ़ें
Location :
Sitamarhi,Bihar
First Published :
December 25, 2025, 11:14 IST

1 hour ago
