बिहार चुनाव 2025...CM का चेहरा नतीजों के बाद तय होगा - संदीप दीक्षित

5 hours ago

Last Updated:October 21, 2025, 15:58 IST

बिहार विधानसभा मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा तेज है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव के बाद तय किया जाएगा.

बिहार चुनाव 2025...CM का चेहरा नतीजों के बाद तय होगा - संदीप दीक्षितकांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दिलचस्प होने वाला है और हर चुनावी मौसम की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा तेज है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला लिया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) मुख्य सहयोगी है.

उन्होंने कहा की चुनाव के दौरान कुछ सीटों पर कांग्रेस और RJD के बीच समझौता नहीं हो सका, लेकिन इससे नतीजों पर असर नहीं पड़ेगा. दीक्षित ने बीजेपी और जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को महागठबंधन की चिंता क्यों है? बिहार बीजेपी और जेडीयू के हाथ से निकल रहा है, यही कारण है कि उन्हें महागठबंधन की चिंता है.

कांग्रेस चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का फैसला नहीं करती – संदीप दीक्षित

संदीप दीक्षित ने बताया कि कांग्रेस आम तौर पर चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का फैसला नहीं करती. साथ हीं उन्होंने कहा कि अगर पहले से कोई सीएम तय नहीं है, तो चुनाव के बाद ही इसका फैसला होगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बिहार के नेता ही सीएम तय करेंगे. उन्होंने महागठबंधन की एकजुटता पर भरोसा जताते हुए कहा कि गठबंधन बिहार में मजबूत स्थिति में है और चुनाव के बाद सरकार गठन को लेकर कोई विवाद नहीं होगा.

बता दें, बिहार विधान सभा में 243 निर्वाचन क्षेत्र होते हैं. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र एक विधान सभा सदस्य (विधायक) का चुनाव करता है, जिससे कुल 243 निर्वाचित प्रतिनिधि बनते हैं. यह व्यवस्था 2000 में झारखंड राज्य के निर्माण के बाद से लागू है, जिसके परिणामस्वरूप बिहार में 324 सीटें घटकर 243 रह गईं. अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 243 सीटों के लिए होंगे, राज्य विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर, 2025 को समाप्त होने वाला है.  

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 21, 2025, 15:58 IST

homenation

बिहार चुनाव 2025...CM का चेहरा नतीजों के बाद तय होगा - संदीप दीक्षित

Read Full Article at Source