Last Updated:October 21, 2025, 20:10 IST
Aviation News: अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 6469 को टेकऑफ के 40 मिनट बाद ओमाहा लौटना पड़ा. दरअसल, पायलटों को लगा कोई कॉकपिट में जबरन घुसने की कोशिश कर रहा है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

Aviation News: करीब 35 हजार उड़ रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट तेजी से अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रही थी. अचानक प्लेन में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी आहट सुनकर दोनों पायलट बुरी तरह घबरा गए. घबराहट का आलम यह था कि 40 मिनट की फ्लाइट पूरी होने के बावजूद दोनों पायलट्स ने वापस मोड़ने का फैसला कर लिया. वहीं, प्लेन वापस होने की बात पता चलते ही केबिन के भीतर हड़कंप मच गया.
दरअसल, यह पूरा मामला अमेरिकन एयरलाइंस से जुड़ा है. अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA-6469 शाम करीब 6:40 हबजे ओमाहा एयरपोर्ट से लॉस एंजिल्स के लिए रवाना हुई थी. अभी करीब 40 मिनट का सफर पूरा हुआ ही था, तभी कॉकपिट में मौजूद पायलट के कानों में इंटरकॉम से आ रही कुछ आवाजें पड़ी. इन आवाजों को सुनने के बाद दोनों पायलट के माथे पर पसीना छा गया. उनको लगा कि कोई जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश कर रहा है.
मामले की गंभीरता और प्रोटोकॉल को देखते हुए दोनों पायलट्स ने केबिन क्रू से कंफर्म करने की बजाय वापस ओमाहा एयरपोर्ट जाने का फैसला कर लिया. पायलट ने फ्लाइट की इस घटना के बारे में एटीसी को बताया और क्लीयरेंस मलते ही फ्लाइट को ओमाहा की तरफ मोड़ दिया. यह फ्लाइट रात करीब 8 बजकर 5 मिनट पर ओमाहा एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हो गई. वहीं सिक्योरिटी स्टाफ की मौजूदगी में सभी पैसेंजर को फ्लाइट से बाहर निकाल लिया गया.
इसके बाद, हुई जांच में पता चला कि दोनों पायलट एक गलतफहमी का शिकार हो गए थे. दरअसल, यह गलतफहमी इंटरकॉम सिस्टम की वजह से हुआ, जो पायलटों और केबिन क्रू के बीच कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल होता है. फ्लाइट के पहले इंटरकॉम अनजाने में चालू रह गया था. टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद पायलटों को इंटरकॉम पर स्टैटिक आवाज सुनाई दी. इसी आवाज को सुनने के बाद दोनों पायलट्स को लगा कि कोई कॉकपिट में कोई घुसपैठ की कोशिश कर रहा है.
आपको बता दें कि इस फ्लाइट के लिए एयरलाइंस ने एम्ब्रेयर ईआरजे-175 मॉडल का प्लेन तैनात किया था, जिसमें 76 पैसेंजर्स और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे. सबकुछ सही पाए जाने के बाद फ्लाइट को उसकी मंजिल के लिए रवाना कर दिया गया था. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट राडार के अनुसार, यह फ्लाइट रात्रि करीब 11 बजकर 18 मिनट पर ओमाहा एयरपोर्ट से दोबारा टेकऑफ हुई और तड़के करीब तीन बजे लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट पर लैंड हुई.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
First Published :
October 21, 2025, 20:10 IST