बिश्नोई को टेररिस्ट तो घोषित कर दिया, मगर आतंकी पन्नू पर कब लोगे एक्शन?

1 hour ago

Last Updated:September 30, 2025, 15:18 IST

Lawrence Bishnoi News: कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया है. लेकिन भारत का आरोप है कि खालिस्तानी चरमपंथियों जैसे गुरपंत सिंह पन्नू और SFJ संगठन के खिलाफ भारत की चिंताओं को वह नजरअंदाज करता रहा है. ऐसे में सवाल है कि वह इनके खिलाफ एक्शन कब लेगा?

बिश्नोई को टेररिस्ट तो घोषित कर दिया, मगर आतंकी पन्नू पर कब लोगे एक्शन?कनाडा ने बिश्नोई को आतंकवादी करार दिया है. लेकिन सवाल यह है कि वह पन्नू पर कार्रवाई कब करेगा.

Lawrence Bishnoi News: कनाडा सरकार ने 29 सितंबर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग को अपने क्रिमिनल कोड के तहत आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया. यह फैसला कनाडा के कानून प्रवर्तन एजेंसियों के दबाव के बाद आया, लेकिन भारतीय खुफिया सूत्रों का कहना है कि यह एक चुनिंदा कदम है. वे कहते हैं कि कनाडा खालिस्तानी चरमपंथियों को सुरक्षित आश्रय दे रहा है, जो भारत को निशाना बना रहे हैं. बिश्नोई गैंग को आतंकी बताकर कनाडा एक अपराधी नेटवर्क को खालिस्तानी अलगाववादियों के बराबर दिखाने की कोशिश कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक यह कदम भारत की लंबे समय से चली आ रही शिकायतों को कमजोर करने का प्रयास है. उसके इस कदम ये भी सवाल उठा है कि खालिस्तानी आतंकवादी गुरपंत सिंह पन्नू पर वह कब कार्रवाई करेगा. भारत उसके खिलाफ कार्रवाई की लंबे समय से मांग कर रहा है. पन्नू कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों का सरगना है.

भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि कनाडा में खालिस्तानी आतंक का संचालन हो रहा है, लेकिन वहां की सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है. एक सूत्र ने कहा- यह वैश्विक धारणा बदलने की चाल है. इससे भारत की पाकिस्तान प्रायोजित जिहादियों के खिलाफ मजबूत काउंटर-टेरर कूटनीति कमजोर होती है. भारत ने सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) और बब्बर खालसा जैसे खालिस्तानी संगठनों पर कई डोजियर सौंपे हैं, लेकिन कनाडा ने उन्हें अनदेखा किया. भारत की मांग है कि कनाडा बिश्नोई गैंग के विदेशी वित्तीय और हथियार लिंक्स पर खुफिया जानकारी साझा करे, न कि सिर्फ प्रतीकात्मक प्रतिबंध लगाए. भारत ने कनाडा को सबूत दिए हैं कि कनाडाई धरती का इस्तेमाल आतंक फंडिंग, प्रोपगैंडा और लक्षित हत्याओं के लिए हो रहा है, खासकर SFJ के खालिस्तान रेफरेंडम इवेंट्स के जरिए.

भारत को कनाडा से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

सूत्रों का कहना है कि बिश्नोई गैंग पहले से ही भारत में NIA/UAPA के तहत कार्रवाई का शिकार है. भारत को कनाडा की सर्टिफिकेशन की जरूरत नहीं. यह कदम अपराधी गैंग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकी बनाने का जोखिम पैदा करता है और वैश्विक काउंटर-टेरर ढांचे को कमजोर करता है. यह घरेलू आलोचना और डायस्पोरा राजनीति से ध्यान भटकाने की चाल है न कि सच्ची एंटी-टेरर कार्रवाई.

कनाडा को सौंपे गए भारतीय डोजियरों में क्या था?

न्यूज18 को मिली जानकारी के मुताबिक डोजियरों में ये सबूत थे. गुरपतवंत सिंह पन्नू और SFJ की रेडिकलाइजेशन, ऑनलाइन प्रोपगैंडा और विदेशी फंडिंग कैंपेन पर सबूत. कनाडा में मौजूद सेल्स जो BKI के लिए पंजाब में हमलों के लिए भर्ती, फाइनेंसिंग और हथियार खरीद का समर्थन कर रहे हैं. खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) और अर्श दल्ला के लिंक्स- पंजाब में लक्षित हत्याओं से जुड़े हैंडलर्स जो कनाडा से संचालित हो रहे हैं. कनाडा-आधारित चरमपंथियों द्वारा भारतीय राजनयिकों और डायस्पोरा लीडर्स को धमकियां, जिसमें वीडियो सबूत और वित्तीय ट्रेल्स शामिल हैं.

दिखावा कर रहा कनाडा

कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर गैरी अनंदासंगारे ने घोषणा की कि बिश्नोई गैंग हत्या, गोलीबारी, आगजनी और वसूली से डर का माहौल बनाता है. यह गैंग कनाडा के सिख समुदायों को निशाना बना रहा है. कंजर्वेटिव लीडर पियरे पॉइलिव्रे और प्रांतों के मुख्यमंत्री डेविड एबी व डेनियल स्मिथ ने भी इस घोषणा की मांग की थी. लेकिन भारत का मानना है कि यह सच्ची कार्रवाई नहीं, बल्कि राजनीतिक दिखावा है. इससे कनाडा की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 30, 2025, 15:12 IST

homenation

बिश्नोई को टेररिस्ट तो घोषित कर दिया, मगर आतंकी पन्नू पर कब लोगे एक्शन?

Read Full Article at Source