'बिन लादेन हैं मोहम्मद यूनुस', बांग्लादेशी पत्रकार ने काले सच को किया बेनकाब

2 hours ago

Last Updated:December 24, 2025, 08:22 IST

NEWS 18 INDIA GOONJ EXCLUSIVE: बांग्लादेशी अखबार ब्लिट्ज ढाका के संपादक सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने मोहम्मद यूनुस को ओसामा बिन लादेन बताया है. उन्होंने न्यूज 18 इंडिया से खास बातचीत में कहा कि बांग्लादेश की सड़कों पर आईएसआई के जिहादियों का कब्जा हो गया है. वे 1971 की जंग का बदला लेना चाहते हैं. इसमे अमेरिकी डीप स्टेट की भी भागीदारी है.

'बिन लादेन हैं मोहम्मद यूनुस', बांग्लादेशी पत्रकार ने काले सच को किया बेनकाबन्यूज18 इंडिया ने बांग्लादेशी पत्रकार सलाहुद्दीन शोएब चौधरी से खास बातचीत की.

NEWS 18 INDIA GOONJ EXCLUSIVE: मोहम्मद यूनुस के काले सच को एक बांग्लादेशी पत्रकार ने बेनकाब कर दिया है. ब्लिट्ज ढाका के संपादक सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने यूनुस को ओसामा बिन लादेन करार दिया है. उन्होंने कहा कि यूनुस बांग्लादेश में खिलाफत कायम करने की कोशिश कर रहे हैं. वहां की सड़कों पर 1971 के जंग जैसे हालात हैं. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के दरिंदे हर तरफ सक्रिय हैं.

बांग्लादेश में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस खुद एक आतंकवादी सरगना की तरह व्यवहार कर रहे हैं. ये बातें हम नहीं बल्कि वहां के लोग कह रहे हैं. बांग्लादेश के अखबार ब्लिट्ज ढाका के संपादक सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने न्यूज18 इंडिया के गूंज कार्यक्रम में यहां तक कह दिया कि मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के लिए कुख्यात आतंकवादी ओसमा बिन लादेन की तरह हैं.

वहां के हालात के बारे में कहा कि यहां जो कुछ भी हो रहा है उसके पीछे अमेरिकी डीप स्टेट है लेकिन कॉन्ट्रैक्टर आईएसआई है. बांग्लादेश में आईएसआई ने अपनी जड़े जमा ली है. पाकिस्तानियों ने तो खुलेआम ऐलान कर दिया है कि बांग्लादेश को वे फिर से पूर्वी पाकिस्तान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हमें पता है कि पाकिस्तान 1971 की जंग का बदला लेने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि 18 और 19 दिसंबर को जो घटनाएं घटी. हिंदू युवक की जो हत्या हुई. ये सब क्या हो रहा है. यह सब 1971 के मार्च में हो हाल थे उसके जैसा है. हमने बचपन में 1971 के हालात देखे थे.

पूरी बातचीत यहां देखें

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की सड़कों पर हर तरफ जिहादी हैं और ये अधिकतर जिहादी पाकिस्तानी आईएसआई के हैं. ये जिहादी चाहते क्या हैं? सवाल पर चौधरी ने कहा कि यह जिहादी मानसिकता है. अगर आप 1971 से 2025 तक बांग्लादेश के चुनाव के रिजल्ट देखेंगे तो आप पाएंगे कि जमात ए इस्लामी जैसे संगठन को केवल सात फीसदी वोट मिलते रहे हैं. इनका वोट बैंक नहीं हैं. इनके पास वोटर नहीं हैं. हम लोग इनको वोट नहीं देते. ये जबर्दस्ती बांग्लादेश पर दखल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम 18 करोड़ बांग्लादेशियों के अस्तित्व के ऊपर यह हमला है.

बीते करीब एक सप्ताह से बांग्लादेश जल रहा है. वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. कट्टरपंथी ताकतों के सामने सेना और पुलिस पूरी तरह असफल साबित हुई है. दूसरी तरह विपक्ष दलों और जानकारों का कहना है कि मुख्य सलाहकार चुनाव टालने का बहाना खोज रहे हैं. इसी कड़ी में उनकी शह पर पूरे देश में हिंसा हो रही है. इसके पीछे कहीं न कहीं सरकार जिम्मेदार हैं. उसने एक भीड़तंत्र पैदा कर दिया है.

About the Author

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

First Published :

December 24, 2025, 08:20 IST

homenation

'बिन लादेन हैं मोहम्मद यूनुस', बांग्लादेशी पत्रकार ने काले सच को किया बेनकाब

Read Full Article at Source