बारिश के ट्रेलर से ही हांफ गई दिल्ली, पानी में रेंग रहे लोग, जगह-जगह जाम

4 hours ago

Delhi-NCR Rain Live Update: दिल्ली-एनसीआर बारिश से हाहाकार मच गया है. रात को हुई बारिश ने दिल्ली का बुरा हाल कर दिया है. सड़कें लबालब भर गई हैं, लोगों का चलना बेहाल है. दिल्ली-NCR से लेकर हरियाणा और पश्चिमी यूपी में आधी रात से आंधी-पानी ने मौसम का मिजाज बदल दिया. दिल्ली, नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक में खूब तेज हवाएं चलीं. दिल्ली-एनसीआर में रविवार तड़के खूब झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो करीब 60 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलीं. इससे मौसम में ठंडक तो आ गई, मगर लोगों के लिए परेशानी भी बढ़ गई. दिल्ली में जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है. जहां-तहां अब गाड़ियां रेंग रही हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. यूपी-बिहार में शनिवार को बारिश हुई है. महाराष्ट्र और तमिलनाडु में भी मौसम मेहरबान है. केरल में मानसून की दस्तक हो हो चुकी है. चलिए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर से लेकर पूरे देश में बारिश और मौसम का क्या है लेटेस्ट अपडेट.

Delhi Rain News : दिल्ली में कितनी बारिश हुई?

दिल्ली में रातभर भारी बारिश और आंधी के कारण विमान परिचालन बाधित हुआ, पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़ गए और कई इलाकों में जलभराव हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र ने देर रात 11 बजकर 30 मिनट से सुबह पांच बजकर 30 मिनट के बीच छह घंटे में 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की और इस दौरान 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.

Delhi Weather News: दिल्ली में कहां-कितना तापमान

आज 25 मई 2025 को रात में हुई आंधी और बारिश के चलते दिल्ली में रात 01:15 बजे से 02:30 बजे के बीच तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद विभिन्न इलाकों में तापमान इस प्रकार रहा:

* सफदरजंग (एयरपोर्ट) – 31.0 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 21.0 डिग्री सेल्सियस
* पालम (एयरपोर्ट) – 29.0 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 22.0 डिग्री सेल्सियस
* पूसा – 31.8 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 20.5 डिग्री सेल्सियस
* प्रगति मैदान – 31.4 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 21.3 डिग्री सेल्सियस
* लोधी रोड – 31.0 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 22.3 डिग्री सेल्सियस

IMD Weather Today Live: दिल्ली के अलावा कहां-कहां बारिश

IMD Weather Today Live: मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार-रविवार की रात सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि गोवा, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर भारत के राज्य, लद्दाख में भी बारिश हुई है. रविवार को तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, थेनी, तिरुप्पुर, कोयम्बटूर और नीलगिरी जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की आंधी और बिजली गिरने की संभावना है.

Delhi Weather News: दिल्ली में आज और आगे कैसा रहेगा मौसम?

Delhi Rain Live: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में शनिवार-रविवार की रात तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने पहले ही इसे लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया था. कुछ घंटों की बारिश में ही दिल्ली के कई इलाकों में जबरदस्त जलभराव देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी हल्की से तेज बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं, 18 किमी/घंटा या इससे अधिक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. हालांकि, सोमवार से फिर से तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। 26 मई से जून के पहले सप्ताह तक बारिश की संभावना कम जताई गई है. आने वाले दिनों में तापमान का पारा अधिकतम 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद है.

Delhi Weather News LIVE: बारिश ने रोक दी दिल्ली की रफ्तार

Delhi Weather News LIVE: दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से आ रही तस्वीरें भारी बारिश के बाद हुए नुकसान की कहानी बयां कर रही हैं. कई जगहों पर पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि छोटे वाहन तक डूब गए. मिंटो रोड से एक खौफनाक तस्वीर सामने आई, जहां एक कार लगभग पूरी तरह पानी में डूबी नजर आई. मोती बाग और दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के पास की सड़क पर भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली.

Maharashtra Weather News: जानिए महाराष्ट्र के मौसम का हाल

मध्य महाराष्ट्र पर बना मौसमी डिप्रेशन कमजोर होकर एक निम्न दबाव क्षेत्र में बदल गया है. मध्य महाराष्ट्र पर बना डिप्रेशन यानी अवदाव लगभग पूर्व की ओर बढ़ गया है और कमजोर होकर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र में बदल गया है. इसके अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ने तथा धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है. इसके कारण बारिश की संभावना और बढ़ गई है.

Delhi-NCR Weather: धौलाकुआं से आईटीओ तक हाल बेहाल

Delhi Rain Traffic News: दिल्ली में बीती रात हुई बारिश के बाद जगह-जगह जल भराव देखने को मिल रहा है. बारिश के बाद दिल्ली के ITO पर जलभराव है. यहां गाड़ियां रेंग रही हैं. वाहनों की रफ्तार थम चुकी है. लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. धौलाकुआं में भी कुछ ऐसा ही हाल दिख रहा है.

Delhi Rain Alert : मिंटो ब्रिज के नीचे फिर कार डूबी

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मिंटो ब्रिज का वही पुराना हाल दिखा है. दिल्ली में बारिश की वजह से मिंटो ब्रिज के पास पानी भर गया. पानी भरने की वजह से एक कार डूब गई. वहीं, दिल्ली-NCR में मौसम का हवाई यातायात पर असर दिख रहा है. अभी दिल्ली आने जाने वाली लगभग 49 उड़ानों में देरी चल रही हैं.  वहीं 20 को डायवर्ट कर अन्य एयरपोर्ट पर उतारा गया है.

Delhi Rain News LIVE: दिल्ली में जगह-जगह पानी, सड़कों पर रेंग रहीं गाड़ियां

Delhi Rain News LIVE: दिल्ली-एनसीआर में रात को हुई बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है. सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियां रेंगने लगी हैं. दिल्ली के खानपुर, संगम विहार इलाके से लेकर मोती बाग तक में पानी भर गया है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वीडियो में नजारा देखा जा सकता है.

Delhi Temperature: दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट

Delhi Rain News: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. शनिवार को भी अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि, कल रात हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आज का मौसम सुहाना बना हुआ है.

IMD Uttarakhand Rain Alert: अब उत्तराखंड को लेकर आईएमडी का अलर्ट

Uttarakhand Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर के बाद अब उत्तराखंड के लिए भी मौसम विभाग का अलर्ट सामने आया है. आईएमडी ने उत्तराखंड के कई जिलों में आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में आज अलग-अलग जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है.

IMD Rain Alert Update: क्या आज भी होगी बारिश?

दिल्ली मौसम पूर्वानुमान: दरअसल, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत हरियाणा में भी आंधी-पानी से मौसम बदल गया. आज भी दिल्ली-नोएडा के आसमान में बादल छाए हुए हैं. आज यानी 25 मई को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. आज किसी भी तरह का कोई रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया है. 26 और 27 मई को बादल रहेंगे. 28 से 30 मई तक बारिश होने का पूर्वानुमान है.

Delhi-NCR Rain Live Update: दिल्ली का मौसम सुहाना, मगर क्या आफत?

दिल्ली-एनसीआर में बारिश अपडेट: दिल्ली-एनसीआर में बीती रात 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई थी. हालांकि, 60 की रफ्तार से ही हवाएं चलीं. इससे गर्मी से तड़प रहे दिल्ली, नोएडा और एनसीआर के लोगों को राहत तो मिली, मगर परेशानी भी बढ़ गई. तेज रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं चलने से पूरे दिल्ली एनसीआर में जगह-जगह पेड़ गिर गए. बिजली के तार टूट कर गिर गए. झमाझम बारिश से सड़कें लबालब पानी से भर गईं. मौसम विज्ञान विभाग ने मई के इस पूरे सीजन में पहली बार रेड अलर्ट जारी किया था. आंधी तूफान के साथ ही झमाझम बारिश से तापमान में भी गिरावट हुई है और मौसम सुहाना हो गया है.

Delhi-NCR Rain Live Update: फ्लाइट वाले देख लें एडवाइजरी

Delhi Rain IGI Flight News Live Update:  दिल्ली-एनसीआर में बारिश से उड़ानें प्रभावित हुई हैं. आईजीआई एयरपोर्ट पर अभी 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हैं. दिल्ली एयरपोर्ट ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा, ‘बीती रात खराब मौसम के चलते कुछ उड़ाने प्रभावित रहीं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति नियमित रूप से चेक करते रहें और अपडेट के लिए एयरलाइन कर्मचारियों से संपर्क बनाए रखें.’

Delhi-NCR Rain Live Update: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, फ्लाइट्स प्रभावित

Delhi-NCR Rain News Live: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार और रविवार दरमियानी रात खूब बारिश हुई. इस बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं खराब मौसम के कारण कई उड़ाने भी देरी से चलीं. दिल्ली-एनसीआर में 60 किमी की रफ्तार से हवाएं चलीं. IGI एयरपोर्ट पर रविवार तड़के आए आंधी-तूफान के कारण 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हो गई हैं. 25 फ्लाइट्स डायवर्ट की गई हैं.

Read Full Article at Source