‘बांग्लादेशियों से भरी है बंगाल की वोटर लिस्ट’, SIR पर संसद में संग्राम

3 hours ago

Parliament Winter Session Live Updates: केंद्र सरकार ग्रामीण रोजगार के लिए नया कानून लाने की तैयारी में है. इसके जरिये मनरेगा को खत्म करके उसकी विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण), 2025 यानी ‘वीबी- जी राम जी’ नाम से नया विधेयक लाने वाली है. इसे लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सवाल उठाय कि वे महात्मा गांधी का नाम क्यों हटा रहे हैं? मुझे समझ नहीं आ रहा इसके पीछे इनकी (सरकार की) मंशा क्या है? संसद में पश्चिम बंगाल की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। बीजेपी सांसदों ने आरोप लगाया कि राज्य की वोटर लिस्ट में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम शामिल हैं और एसआईआर के जरिए फर्जी मतदाताओं को हटाना जरूरी है. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया के बहाने वैध मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है. टीएमसी ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला कर रही है। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही बाधित भी हुई.

उधर कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित धमकी के मुद्दे पर संसद में सोमवार को भारी हंगामा देखने को मिला. इस मामले पर राज्यसभा में जेपी नड्डा और लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए राहुल और सोनिया गांधी से माफी मांगने को कहा. वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भाजपा सांसदों के रवैये को लेकर तीखा हमला बोलते हुए इसे ‘पूरी तरह बेबुनियाद ड्रामा’ करार दिया.

उधर सरकार आज लोकसभा में एटॉमिक एनर्जी (संशोधन) विधेयक पेश करने जा रही है. इस बिल के जरिये देश के परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी कंपनियों को काम करने का अवसर मिलेगा. माना जा रहा है कि इससे भारत में परमाणु ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और तकनीकी विकास को नई गति मिलेगी. इसके अलावा कॉर्पोरेट कानूनों और हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया से जुड़े विधेयकों पर भी चर्चा की संभावना है.

December 15, 202515:01 IST

संसद लाइव अपडेट्स: इलेक्टोरल रिफॉर्म बहस में आर्टिकल 370 पर बोले गुरविंदर सिंह ओबरॉय, चेयर ने टोका

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस के दौरान जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद गुरविंदर सिंह ओबरॉय ने अपने पहले भाषण में आर्टिकल 370 का मुद्दा उठा दिया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सहमति के बिना और वैधता प्रतिनिधित्व के बिना नहीं चल सकती. पार्टी आर्टिकल 370 को जिस तरह खत्म किया गया, उसे स्वीकार नहीं करती और इसे लोकतांत्रिक, संवैधानिक व शांतिपूर्ण तरीके से चुनौती देती रहेगी. ओबरॉय ने कहा कि सत्ता से सच कहना जरूरी है, चुप्पी सहमति नहीं होती. इस दौरान सदन के अध्यक्ष ने उन्हें विषय से न भटकने की हिदायत दी.

December 15, 202514:36 IST

संसद लाइव अपडेट्स: लोकसभा में विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान बिल पेश

संसद लाइव अपडेट्स: केंद्र सरकार ने विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान बिल, 2025 का सोमवार को लोकसभा में पेश किया है. इस बिल का मकसद UGC, AICTE और NCTE की जगह एक नया अम्ब्रेला कमीशन बनाकर भारत के हायर एजुकेशन रेगुलेटरी सिस्टम में बड़े बदलाव करना है. हालांकि, विपक्ष ने इस के विरोध में लोकसभा में जमकर बवाल काटा.

December 15, 202513:59 IST

संसद में इसी हफ्ते पर प्रदूषण पर चर्चा, स्टैंडिंग कमेटी को भेजा गया जी राम जी बिल, कल होगा लोकसभा में पेश

संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम सप्ताह में सरकार के विधायी एजेंडे को लेकर तस्वीर अब और साफ हो गई है. मनरेगा को रिप्लेस करने वाला ‘विकसित भारत—गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी जी राम जी बिल आज नहीं, बल्कि कल संसद में पेश किया जाएगा. पहले इसे आज लाए जाने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अब इसकी टाइमलाइन में बदलाव हुआ है.

सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस सप्ताह तीन अहम विधेयकों को संसदीय जांच के लिए भेजने जा रही है. जी राम जी बिल को स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजा जाएगा, ताकि ग्रामीण रोज़गार, राज्यों पर बढ़ते वित्तीय बोझ और मनरेगा की जगह नए कानून की जरूरत जैसे पहलुओं पर गहन समीक्षा हो सके.

इसके अलावा, हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया से जुड़ा विधेयक एक जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी को सौंपा जाएगा. माना जा रहा है कि यह बिल विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता, रेगुलेशन और केंद्र-राज्य संतुलन जैसे संवेदनशील मुद्दों से जुड़ा है, जिस पर व्यापक चर्चा जरूरी है.

वहीं, एटॉमिक एनर्जी अमेंडमेंट बिल को भी स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजने का फैसला किया गया है. इस बिल के जरिए परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी कंपनियों की भागीदारी का रास्ता खोले जाने की योजना है, जिसे लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस के आसार हैं.

इधर दिल्ली-एनसीआर में गंभीर होते प्रदूषण संकट को लेकर भी संसद में इस सप्ताह लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में चर्चा होगी. विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है और इसे जनस्वास्थ्य से जुड़ा राष्ट्रीय संकट करार दे रहा है.

December 15, 202513:36 IST

'महात्मा गांधी का नाम क्यों हटा रहे' मनरेगा कानून बदलने पर प्रियंका गांधी का सवाल

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी MGNREGA का नाम बदले जाने पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘…वे महात्मा गांधी का नाम क्यों हटा रहे हैं? वे इस देश के, इतिहास के और दुनिया के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा इसके पीछे इनकी (सरकार की) मंशा क्या है? सदन चल नहीं रहा. असली मुद्दों पर चर्चा नहीं हो रही. समय बर्बाद हो रहा है, और देश के संसाधन, जिनका इस्तेमाल इस सदन को चलाने के लिए होता है, वह बर्बाद हो रहे हैं क्योंकि हम किसी भी चीज़ पर चर्चा नहीं कर रहे हैं. वे (सत्ताधारी पार्टी) खुद ही बाधा डाल रहे हैं.’

December 15, 202513:22 IST

'कांग्रेस के मंच से कोई बात नहीं कही गई' पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर पप्पू यादव की सफाई

कल कांग्रेस रैली में PM मोदी के खिलाफ लगाए गए नारों पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, ‘कांग्रेस के मंच से कोई बात नहीं कही गई. किसी कार्यकर्ता ने कहीं पर कुछ भी कहा हो, वो सदन का मुद्दा कभी नहीं बना. सत्ता पक्ष सदन नहीं चलने दे रहा. प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया गया. प्रदूषण, आतंकवादी हमलों जैसे मुद्दों पर चर्चा नहीं हो रही. सरकार गंभीर नहीं है.’

December 15, 202512:50 IST

संसद में हंगामे पर बोले केसी वेणुगोपाल- हमारी रैली से बौखलाई बीजेपी, कर रही है बेकार का ड्रामा

संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित धमकी के मुद्दे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के प्रहार पर कांग्रेस ने कड़ा पलटवार किया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भाजपा सांसदों के रवैये को लेकर तीखा हमला बोलते हुए इसे ‘पूरी तरह बेबुनियाद ड्रामा’ करार दिया.

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा ने संसद के भीतर जानबूझकर तमाशा किया, ताकि विपक्ष की सफल रैली और उसमें उमड़ी भारी भीड़ से ध्यान भटकाया जा सके. उन्होंने कहा, ‘हमारी रैली की सफलता से भाजपा घबरा गई है. लाखों लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. इस दौरान किसी ने कुछ कह दिया तो उसे बहाना बनाकर संसद को बाधित करने की कोशिश की जा रही.’

December 15, 202512:22 IST

'बहुत ज्यादा खराब, सदन में चर्चा होनी चाहिए' दिल्ली के प्रदूषण पर बोलीं प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली प्रदुषण पर कहा, ‘यह बहुत ज्यादा खराब हो गया है और हमें (सदन में) इसपर चर्चा करनी चाहिए…’ वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, ‘वायु प्रदुषण पर 2019 में भी मैंने नोटिस दिया था और बहस शुरू की थी, पिछले 6 साल में प्रदुषण में कोई फर्क नहीं पड़ा है, हालत और खराब हो गई है. लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है, संसद को सारे काम छोड़कर प्राथमिकता पर इसपर बहस करनी चाहिए.’

December 15, 202511:41 IST

'राहुल गांधी बौखला गए हैं' कांग्रेस की रैली पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी पर शिवसेना सांसद

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने ‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस की मेगा रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी पर कहा, ‘राहुल गांधी बौखला गए हैं. अपनी नाकामयाबी का ठीकरा EVM पर फोड़ रहे हैं, मैंने प्रियंका गांधी का भी भाषण सुना, उन्होंने कहा कि बैलट पर चुनाव होने चाहिए. EVM कौन लेकर आया? राजीव गांधी लेकर आए… जहां बोलना चाहिए वहां संसद में राहुल गांधी बैठते ही नहीं, वे बौखला गए हैं…’

बिहार के मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने कहा, ‘एक कार्यकर्ता जो ज़मीन से जुड़ा है, जो संगठन से जुड़ा रहा है, उसे इतनी बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, यह युवा कार्यकर्ताओं के लिए आदर्श है. हम अपनी पार्टी शिवसेना की ओर से उन्हें बधाई देते हैं.’

December 15, 202511:13 IST

'राहुल और सोनिया गांधी देश से माफी मांगे' राज्यसभा में जेपी नड्डा की मांग

कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी के अपमान का मुद्दा बीजेपी ने संसद के दोनों सदनों में उठाया. जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा, ‘कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी पर गलत टिप्पणियां की गई. पीएम के खिलाफ ऐसी बात करना और मृत्यु की कामना करना बहुत ही निंदनीय है. राहुल और सोनिया गांधी देश से माफी मांगे.’ इस मुद्दे पर हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

December 15, 202511:00 IST

'सदन में देश से माफी मांगें' किरेन रिजिजू किस बात पर मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से नाराज

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस की मेगा रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी पर कहा, ‘…कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को सदन में देश में माफी मांगनी चाहिए. 2014 में हमारे एक सांसद निरंजन ज्योति ने एक गलत शब्द विपक्ष के नेताओं को लेकर इस्तेमाल किया था, तुरंत प्रधानमंत्री ने उनसे सदन में माफी मांगने को कहा और उन्होंने माफी मांगी… भाजपा, NDA की ओर से कभी किसी का नाम लेकर किसी के माता, पिता के लिए अपशब्द और किसी को मौत के घाट उतारने की बात नहीं की गई…लोकतंत्र में राजनीतिक लड़ाई होती है लेकिन कभी किसी ने न तो किसी को जान से मारने की बात की और न सोची लेकिन यह किस तरह की मानसिकता है कि ये विरोधी को खुलेआम जान से मारने का ऐलान करते हैं… प्रधानमंत्री को सारी दुनिया मानती है उसमें कुछ विपक्ष के लोग अगर प्रधानमंत्री को जान से मारने की बात कहते हैं तो यह दुखद है. सिर्फ खंडन करने से नहीं होगा, सदन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को माफी मांगनी चाहिए…’

December 15, 202510:38 IST

'15 से 19 तक संसद में रहें...' शीतकालीन सत्र के आखिरी हफ्ते में क्या करने वाली है सरकार, बीजेपी सांसदों को व्हिप जारी

संसद के शीतकालीन के इस आखिरी हफ्ते में सरकार एटॉमिक एनर्जी (संशोधन) बिल से लेकर कॉर्पोरेट कानूनों और उच्च शिक्षा आयोग से जुड़े विधेयक लाने की तैयारी में है. बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी करते हुए 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सदन में रहने के निर्देश दिए.

Read Full Article at Source