बर्फ में हिरोगिरी पड़ी भारी! रीलबाज पुलिस वाले पर गिरी गाज, देखें वीडियो

2 hours ago

Last Updated:December 27, 2025, 22:27 IST

Jammu Kahmir News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ट्रैफिक पुलिस अधिकारी गुल शेराज को बर्फीली मुगल रोड पर चलती गाड़ी के फुटबोर्ड पर खड़े होकर रील बनाने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा और प्रोफेशनल व्यवहार पर सवाल उठे. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए नए अधिकारी की तैनाती की है.

बर्फ में हिरोगिरी पड़ी भारी! रीलबाज पुलिस वाले पर गिरी गाज, देखें वीडियोजम्मू-कश्मीर के पुंछ में ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने बर्फीली सड़क पर रील बनाई. (फोटो AI)

Jammu Kahmir News: सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह अब सिर्फ आम लोगों तक सीमित नहीं रह गई है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से सामने आया मामला बताता है कि रील बनाने की सनक कैसे जिम्मेदारी और सुरक्षा पर भारी पड़ सकती है. मुगल रोड पर बर्फ से ढकी फिसलन भरी सड़क पर चलती गाड़ी के फुटबोर्ड पर खड़े होकर रील बनाना एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को भारी पड़ गया.

यहां ‘हिरोगिरी’ सिर्फ दिखावे तक नहीं रही, बल्कि इसमें जान का जोखिम, सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग और नियमों की खुली अनदेखी भी शामिल थी. नतीजा वीडियो वायरल हुआ और कार्रवाई भी तुरंत हो गई.

क्या है पूरा मामला?

पुंछ जिले में मुगल रोड पर तैनात सब-इंस्पेक्टर गुल शेराज पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आधिकारिक ट्रैफिक वाहन का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया रील बनाई. वायरल वीडियो में वह बर्फ से ढकी सड़क पर चलती कार के फुटबोर्ड पर खड़े नजर आते हैं, जो बेहद खतरनाक स्थिति थी.

कहां और कब हुआ घटनाक्रम?

यह घटना पीर की गली के पास मुगल रोड की बताई जा रही है, जहां इन दिनों भारी बर्फबारी के कारण सड़कें फिसलन भरी हैं. इसी रास्ते पर गुल शेराज की तैनाती सेक्टर ऑफिसर (ट्रैफिक) के तौर पर थी. ऐसे संवेदनशील इलाके में इस तरह का स्टंट सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

क्यों हुई सख्त कार्रवाई?

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. लोगों ने सवाल उठाए कि जब आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाता है, तो खुद कानून का रखवाला ऐसे खतरनाक स्टंट कैसे कर सकता है. अधिकारियों के मुताबिक यह न सिर्फ अनुशासनहीनता थी, बल्कि सरकारी वाहन के दुरुपयोग का भी मामला था.

प्रशासन का क्या कहना है?

अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद सब-इंस्पेक्टर गुल शेराज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही उन्हें मुगल रोड से हटा दिया गया है. उनकी जगह एएसआई अनिल कुमार को नया सेक्टर ऑफिसर (ट्रैफिक) नियुक्त किया गया है, ताकि यातायात व्यवस्था और सुरक्षा पर कोई असर न पड़े.

सबक क्या है?

यह मामला साफ संकेत देता है कि सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज की चाह अगर जिम्मेदारी से ऊपर चली जाए, तो अंजाम सजा ही होता है. खासकर उन अधिकारियों के लिए, जिन पर दूसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

About the Author

Sumit Kumar

सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें

First Published :

December 27, 2025, 22:27 IST

homenation

बर्फ में हिरोगिरी पड़ी भारी! रीलबाज पुलिस वाले पर गिरी गाज, देखें वीडियो

Read Full Article at Source