गेहूं की फसल में खरपतवार से नुकसान, नियंत्रण के लिए कृषि वैज्ञानिक दी सलाह

2 hours ago

X

title=

गेहूं की फसल में खरपतवार से नुकसान, नियंत्रण के लिए कृषि वैज्ञानिक दी सलाह

arw img

गेहूं की बुवाई के बाद किसान पहली सिंचाई कर देते हैं और अच्छी पैदावार के लिए यूरिया व जिंक सल्फेट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन सिंचाई के बाद खेतों में खरपतवार उग आते हैं, जो फसल को नुकसान पहुंचाते हैं. ये खरपतवार खाद और पानी का बड़ा हिस्सा खुद ले लेते हैं, जिससे गेहूं की बढ़वार रुक जाती है और किसानों को नुकसान होता है. इसलिए समय पर खरपतवार नियंत्रण बहुत जरूरी है. हाथ से खरपतवार निकालना मुश्किल होता है, ऐसे में दवा का छिड़काव सबसे आसान तरीका है. कृषि वैज्ञानिक से जानिए गेहूं में होने वाले खरपतवार के लिए कौन सा स्प्रे उपयुक्त है..

Last Updated:December 27, 2025, 20:57 ISTगयादेश

Read Full Article at Source