Indian Army Search Operation Kishtwar VIDEO: जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड और बर्फीले तूफान के बीच भी भारतीय सेना का ऑपरेशन मोड जारी है. चिल्लई कलां के 40 दिनों के दौरान सेना ने किश्तवाड़ और डोडा के घने जंगलों व ऊंचे पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिए हैं. बर्फ से ढके रास्तों और माइनस तापमान के बावजूद जवान लगातार गश्त कर रहे हैं, ताकि आतंकियों को छिपने का कोई मौका न मिले. सूत्रों के मुताबिक सेना ने दुर्गम इलाकों में अस्थायी पोस्ट और निगरानी ठिकाने बनाकर दबाव बनाए रखा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ, एसओजी, वन विभाग और गांव रक्षा गार्ड्स के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है. खुफिया एजेंसियों का आकलन है कि करीब 30 से 35 पाकिस्तानी आतंकी इन इलाकों में छिपे हो सकते हैं. ड्रोन और थर्मल कैमरों से दिन-रात निगरानी जारी है. सेना का साफ संदेश है अब सर्दी भी आतंकियों की ढाल नहीं बनेगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

2 hours ago

