बच्चों के साथ रुद्र सूक्त, ढोलक पर स्पेशल ताल... देखिए सोमनाथ में पीएम मोदी के अनेक रूप

7 hours ago

X

title=

बच्चों के साथ रुद्र सूक्त, ढोलक पर स्पेशल ताल... देखिए सोमनाथ में पीएम मोदी के अनेक रूप

arw img

PM Modi Somnath Video with People: सोमनाथ की पावन धरती आज केवल मंत्रों से ही नहीं, बल्कि एक अद्भुत उल्लास से सराबोर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सोमनाथ मंदिर के प्रांगण में पहुंचे, तो वहां नजारा किसी उत्सव जैसा था. सबसे मनमोहक दृश्य वह था जब छोटे-छोटे बटुकों (बाल पुजारियों) ने प्रधानमंत्री के पास खड़े होकर 'पुरुष सूक्त' और 'रुद्र सूक्त' का पाठ किया. इन मंत्रों की गूंज से पूरा परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। इन ऋचाओं का अर्थ ही यही है कि भगवान शिव पूरे विश्व पर अपनी करुणा बरसाएं और सबका मंगल हो. जानकारों का कहना है कि इन मंत्रों का केवल श्रवण मात्र ही व्यक्ति के पापों का नाश कर देता है. प्रधानमंत्री का एक और अनोखा दिखा जब वे खुद को संगीत की थाप से रोक नहीं पाए. वहां मौजूद बैंड में महिलाएं और पुरुष बराबरी से ढोल बजा रहे थे. पीएम मोदी एक महिला कलाकार के पास पहुंचे और खुद भी ढोलक पर ताल देने लगे. 18 बार तोड़े जाने की कोशिशों के बावजूद, आज सोमनाथ अपने पूर्ण वैभव के साथ खड़ा है. प्रधानमंत्री की यह यात्रा न केवल उनकी व्यक्तिगत आस्था का प्रतीक है, बल्कि पूरे भारत के 'सांस्कृतिक स्वाभिमान' की पुनर्स्थापना है.

Last Updated:January 11, 2026, 12:27 ISTदेशवीडियो

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

homevideos

बच्चों के साथ रुद्र सूक्त, ढोलक पर स्पेशल ताल... देखिए सोमनाथ में पीएम मोदी के अनेक रूप

Read Full Article at Source