Last Updated:January 27, 2026, 22:09 IST
Arijit Singh Retirement: रिटायरमेंट के बाद क्या अरिजीत सिंह राजनीति में दिखाई देने वाले हैं. सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट ऐसे वायरल हो रहे हैं, जिनमें अरिजीत सिंह के नाम ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से जोड़ा जा रहा है.
बंगाल में खेला होबे क्यों कर रहा है ट्रेंड? #ArijitSingh Retirement: बंगाल में खेला होबे… अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा के बाद फिल्म से लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दिया है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के ट्रेंड चल रहे हैं. एक यूजर ने सोशल मीडिया एक्स पर बंगाल चुनाव में खेला होबे का हैशटैग करते हुए लिखा है खेला होबे ममता बनर्जी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद #UGCAct #arijitsingh. सोशल मीडिया पर उनके करियर को लेकर और भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया के ट्रेंड से ये भी अनुमान लगाया जा सकता है कि उनके फैंस पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता दीदी और अखिलेश यादव के साथ दिख सकते हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर अरिजीत सिंह के संन्यास की घोषणा के बाद उनके फैंन्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई फैंन्स ने भर-भर कर अपने इमोशन्स सोशल मीडिया पर शेयर किए. इसी बीच एक यूजर ने आज पश्चिम बंगाल में अखिलेश यादव और ममता दीदी के साथ वाली तस्वीर के साथ अरिजीत सिंह की तस्वीर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि बंगाल में खेला होबे. यहां देखिए पोस्ट-
फिल्मफेयर ने एक्स पर लिखा-
फिल्मफेयर ने एक्स पर लिखते हुए कहा कि ‘अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा की है. उन्होंने साफ किया कि वह म्यूज़िक बनाते रहेंगे. 2026 तक रिलीज की योजना बना चुके हैं, लेकिन नई फ़िल्में साइन नहीं करेंगे.’
Arijit Singh has announced his retirement from playback singing. He clarified that he will continue making music and has releases planned till 2026 but will not sign new films.#Trending #ArijitSingh pic.twitter.com/Djft81JAi6
अरिजीत ने क्या लिखा
हेलो, सभी को नया साल मुबारक हो. मैं आप सभी को इतने सालों तक सुनने वालों के तौर पर इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं अब से प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा. मैं इसे बंद कर रहा हूं. यह एक शानदार सफर था.
View this post on Instagram
देखिए कुछ यूजरों ने क्या पोस्ट किया है-
Arijit Singh quits playback singing
Arijit my man….you will be remembered forever. Hope you can continue singing Bengali songs in near future.
यूजर ने लिखा- अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग छोड़ दी. क्या वह राजनीति में कदम रख रहे हैं? बंगाल BJP का चेहरा? वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अरिजीत मेरे दोस्त….तुम्हें हमेशा याद किया जाएगा. उम्मीद है कि तुम आने वाले समय में बंगाली गाने गाते रहोगे. तुम्हें सुनते हुए बड़ा हुआ हूं.’
About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
January 27, 2026, 21:47 IST

1 hour ago
