3 IAS अफसरों की होनी थी ट्रांसफर, तभी ECI ने ममता दीदी को दे दिया तगड़ा झटका, 19 घंटे का दिया अल्टीमेटम

1 hour ago

Last Updated:January 27, 2026, 19:57 IST

West Bengal IAS Officer Transfer News: चुनाव आयोग ने ममता सरकार को तगड़ा झटका दिया है. दरअसल, बंगाल सरकार ने एसआईआर की ड्यूटी में लगे तीन आईएएस अधिकारियों को ट्रांसफर कर दिया था. चुनाव आयोग ने राज्य सरकार के फैसले को रद्द करते हुए उनको बुधवार 3 बजे तक उनको उनके पुराने पोस्टिंग वाले जगह बाहल करने का आदेश दिया है.

3 IAS की होनी थी ट्रांसफर, ECI ने दिया तगड़ा झटका, कल 3 बजे तक का अल्टीमेटमबंगाल में ममता सरकार को चुनाव आयोग ने दिया तगड़ा झटका दिया है. (फाइल फोटो)

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार और चुनाव आयोग (Election Commission of India) के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति बन गई है. चुनाव आयोग ने राज्य सरकार के एक बड़े प्रशासनिक फैसले को पलटते हुए उसे तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण (SSR) के काम में लगे तीन आईएएस (IAS) अधिकारियों के तबादले पर रोक लगा दी है और राज्य के मुख्य सचिव को सख्त निर्देश जारी किए हैं.

दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में तीन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था. ये अधिकारी राज्य में चल रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Summary Revision- SSR) की प्रक्रिया में सीधे तौर पर शामिल थे. चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, जब तक मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक इस प्रक्रिया से जुड़े किसी भी अधिकारी का तबादला आयोग की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता.

चुनाव आयोग का सख्त एक्शन

इस उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने बंगाल सरकार के आदेश को खारिज कर दिया है. आयोग का कहना है कि राज्य सरकार ने बिना सहमति के इन अधिकारियों को हटाकर नियमों की अनदेखी की है.

कल दोपहर 3 बजे तक का अल्टीमेटम

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव (Chief Secretary) को निर्देश दिया है कि वे इन अधिकारियों की पुरानी पोस्टिंग को तुरंत बहाल करें. आयोग ने इस मामले में 28 जनवरी (कल) दोपहर 3:00 बजे तक कार्रवाई रिपोर्ट (Compliance Report) जमा करने का अल्टीमेटम दिया है.

About the Author

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 27, 2026, 19:39 IST

homenation

3 IAS की होनी थी ट्रांसफर, ECI ने दिया तगड़ा झटका, कल 3 बजे तक का अल्टीमेटम

Read Full Article at Source