IMD Weather Alert For 24 Hour: मौसम ने एक बार फिर करवट बदला है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत का मौसम कूल-कूल हो गया है. मौसम विभाग ने बताया कि एक बार फिर से कड़ाके की ठंड सताने वाली है. मकर संक्राति के बाद मौसम सुहावना होने लगा था. उसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से मौसम ने 360 डिग्री करवट बदल ली. मंगलवार को दोपहर के बाद जारी मौसम विभाग ने अपने रिपोर्ट में बताया कि एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 27 और 28 तारीख को वेस्टर्न हिमालयी इलाके के साथ कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि 27 जनवरी को कुछ जगहों पर भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान का अनुमान
अगले 2 दिनों में नॉर्थवेस्ट इंडिया में मिनिमम टेम्परेचर में धीरे-धीरे 3-5°C की गिरावट आ सकती है; उसके बाद धीरे-धीरे 3-5°C की बढ़ोतरी हो सकती है. अगले 2 दिनों में सेंट्रल इंडिया में मिनिमम टेम्परेचर में धीरे-धीरे 2-4°C की गिरावट आ सकती है; अगले 24 घंटों में कोई खास बदलाव नहीं होगा और अगले 4 दिनों में धीरे-धीरे 2-4°C की बढ़ोतरी होगी. अगले 2 दिनों के दौरान उत्तरी महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट संभव है; बाद के 3 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे वृद्धि और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं. अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट संभव है; बाद के 3 दिनों के दौरान 2-4 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे वृद्धि और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं. देश के शेष भागों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन संभव नहीं है.घना कोहरा, शीत लहर और ठंडे दिन की चेतावनी
28-30 तारीख के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में सुबह/रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है; 29 और 30 तारीख को उत्तराखंड में; 28 और 29 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में. 29-31 तारीख के दौरान हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति संभव है; पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 28-31 जनवरी के दौरान.
ओले गिरने की संभावना
27 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और आस-पास के पश्चिमी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना है. 28 तारीख को बिहार में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश, बिजली कड़कने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है और 28 जनवरी को सिक्किम में भी ओले गिरने की संभावना है.
दिल्ली में बारिश
मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के कई इलाकों के लिए हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने रात में ठंड बढ़ने की भी चेतावनी जारी की है. ताजा रिपोर्ट में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसमें प्रभावित इलाके- दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, मध्य दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, नई दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली और उत्तर दिल्ली है.
पंजाब का मौसम
मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए पंजाब (Punjab) के अलग-अलग इलाकों के लिए अलग-अलग अलर्ट जारी किए हैं. कुछ इलाकों में रेड तो कुछ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 36 घंटे तक भारी बारिश और तूफान की आशंका है.
रेड अलर्ट (Red Alert): फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में जारी किया गया है. यहां 60 किमी/घंटा तक की रफ्तार से तेज आंधी और 15 मिलीमीटर प्रति घंटा से अधिक की भारी बारिश हो सकती है. ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert): चंडीगढ़, लुधियाना, नवांशहर, रूपनगर, संगरूर और एस.ए.एस. नगर (मोहाली) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि यहां 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की हवाएं और मध्यम बारिश की संभावना है.उत्तर प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी यूपी में आंधी-तूफान की संभावना है. पश्चिमी जिलों और एनसीआर से सटे इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और मध्यम बारिश (5-15 मिलीमीटर प्रति घंटा) होने की चेतावनी है. उत्तर प्रदेश में प्रभावित जिले आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, इटावा, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, जालौन, झांसी, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल और शामली हैं.
हरियाणा का मौसम
हरियाणा में पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा के उत्तरी हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट है. यहां भी तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने और बारिश का अनुमान है. हरियाणा के प्रभावित जिले अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला और यमुनानगर हैं.
उत्तराखंड का मौसम
मौसम विभाग ने पूरे पहाड़ पर बारिश की संभावना जताई है. उत्तराखंड के लगभग सभी प्रमुख जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. अल्मोड़ा से लेकर बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, ऊधम सिंह नगर और उत्तरकाशी में अलर्ट जारी है.
मध्य प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग ने ग्वालियर से लेकर चंबल तक मौसम खराब होने की संभावना जताई है. राज्य के उत्तरी हिस्सों में भी मौसम करवट ले रहा है. यहां गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. आगर-मालवा से लेकर भिंड, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, निवाड़ी और शिवपुरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है.

1 hour ago
