Weather LIVE: फिर से एक्टिव हुआ प्रेत, कश्मीर से MP-UP तक बारिश ही बारिश, दिल्ली-NCR में छाया घनघोर अंधेरा

1 hour ago

Today Weather News: मौसम ने एकाएक करवट बदल लिया है. उत्तर भारत में एक बार फिर से ठंड चुभने लगी हैं. कश्मीर से लेकर पंजाब, दिल्ली के रास्ते मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है. रूक-रूक कर हो रही बारिश की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों मंगलवार की सुबह से ही अंधेरा छाया हुआ. मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज का रिपोर्ट जारी किया है. खुद ही देख लें-

Daily Weather Briefing English (27.01.2026)

Due to active Western disturbance, light/moderate rainfall/snowfall at many places likely over Western Himalayan region on 27th & 28th with isolated heavy falls and hailstorm on 27th January, 2026.

— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 27, 2026

मौसम विभाग का रेड अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार सुबह 11.10 बजे उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, बाहरी उत्तरी दिल्ली और मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और शाहदरा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों को भी अलर्ट पर रखा गया था.

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह के समय शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई. सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे के बीच तीन घंटों में पालम में 3.4 मिमी, रिज में 3.0 मिमी और पीतमपुरा में 2.0 मिमी बारिश हुई. जनकपुरी में 1.5 मिमी, मयूर विहार में 1.0 मिमी और आयानगर में 0.1 मिमी बारिश हुई, जबकि सफदरजंग और लोधी रोड पर सिर्फ़ हल्की बूंदाबांदी हुई.

दरअसल उत्तर भारत में सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी तो हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में बारिश हो रही है. श्रीनगर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही हल्की से मध्यम बर्फबारी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. बर्फबारी की वजह से कई रास्ते बंद हो गए हैं और श्रीनगर की सारी फ्लाइटें भी कैंसिल कर दी गई है. बर्फबारी के कारण शुक्रवार सुबह से श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयरसाइड पेवमेंट पर बर्फ जमा हो गई, जिससे हवाई परिचालन में बाधा उत्पन्न हुई.

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने सुबह ही दिल्ली-NCR, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में तेज आंधी, गरज-चमक, बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई थी. इसके अलावा हरियाणा के फतेहाबाद, आदमपुर, भिवानी और झज्जर में ओलावृष्टि के साथ तेज गरज-चमक और मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है. आईएमडी ने बताया था कि इन इलाकों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो कमजोर ढांचों, पेड़ों और बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

इसी तरह राजस्थान के नगर, लक्ष्मणगढ़ और राजगढ़ में भी तेज आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखें और खुले में काम करने से बचें.

हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने इसके साथ ही बताया कि अगले 6 घंटों के दौरान हिमाचल के किन्नौर, लाहौल-स्पीति के साथ-साथ चंबा, कांगड़ा, कुल्लू के ऊंचे इलाकों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है.

वहीं आईएमडी ने मुंबई और ठाणे जिलों के लिए भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार सुबह 10 बजे तक यहां झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 27 जनवरी को कश्मीर वैली और हिमाचल के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज-चमक के साथ 40 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना है. आईएमडी ने कई राज्यों के लिए येलो और रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल और पंजाब के ऊपर 3.1 किमी ऊंचाई पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में बना हुआ है. उधर हरियाणा पर एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण 1.5 से 3.1 किमी ऊंचाई तक है. वहीं 30 जनवरी की रात से एक और तीव्र पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा.

मौसम विभाग के अनुसार इस पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 27 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी होगी. इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जबकि झोंकों में हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाने की आशंका है. इसके साथ ही इन राज्यों में ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है.

मैदानी इलाकों में आंधी-बारिश

उधर पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में छिटपुट से लेकर कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं चल सकती हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 27 और 28 जनवरी को बारिश हो सकती है, जबकि मध्य प्रदेश में 27 और 28 जनवरी को कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है. छत्तीसगढ़ में 28 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है.

वहीं आज मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि बिहार में कल हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफान और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है.

ओलावृष्टि और ठंड का असर

मौसम विभाग ने 27 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में ओलावृष्टि की संभावना जताई है. इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है. हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर ‘कोल्ड डे’ की स्थिति भी बन सकती है.

दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?

दिल्ली में 27 जनवरी को सुबह से दोपहर के बीच कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज-चमक और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे. 26 जनवरी की रात हल्की धुंध रह सकती है, जबकि 28 जनवरी से 1 फरवरी तक सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद फिर 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. अधिकतम तापमान अगले एक हफ्ते तक सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.

Read Full Article at Source