Live now
Last Updated:November 06, 2025, 10:24 IST
Today Live: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले SIR की शुरुआत की थी, जिसका व्यापक पैमाने पर विरोध किया गया था. यहां तक की सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है. अब कई अन्य राज्यों में वोटर लिस...और पढ़ें

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने SIR अभियान शुरू कर दिया है. (फोटो: IANS)
Today Live: पश्चिम बंगाल में मंगलवार से शुरू हुए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के पहले चरण में व्यापक जनभागीदारी देखने को मिली. इस प्रक्रिया के पहले चरण के पहले दो दिनों में प्रदेश में मतदाताओं को 1.10 करोड़ गणना फॉर्म वितरित किए गए हैं. चुनाव आयोग (ईसीआई) ने त्रि-स्तरीय विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया की शुरुआत की है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह से ही बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर गणना फॉर्म बांटने में जुट गए थे और बुधवार रात 8 बजे तक यह संख्या 1.10 करोड़ के पार पहुंच गई. अधिकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में एसआईआर से संबंधित सभी गतिविधियां सुचारू रूप से और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल रही हैं. चुनाव आयोग ने 27 अक्टूबर 2025 तक राज्य की मतदाता सूची में शामिल 7,66,37,529 मतदाताओं के लिए एसआईआर की प्रक्रिया शुरू की है. जिन मतदाताओं के नाम पहले से ही 2002 की अंतिम गहन पुनरीक्षित सूची में शामिल हैं, उन्हें केवल गणना प्रपत्र भरकर जमा करना होगा. इन मतदाताओं को नाम बनाए रखने के लिए कोई अतिरिक्त दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं है.
पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर सियासी घमासान जारी है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और इसकी प्रमुख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसआईआर को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वहीं, सियासी बयानी जंग के बीच बुधवार को बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पहुंचे और उनको एन्यूमरेशन फॉर्म सौंपा. बीएलओ ने ममता बनर्जी के निर्धारित बूथ के तहत उनके आवास पहुंचकर औपचारिक रूप से फॉर्म सौंपा. परिवार के सदस्यों ने पुष्टि की है कि बीएलओ ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और फॉर्म उनके आवास स्थित कार्यालय में जमा कराया गया. फॉर्म भरे जाने के बाद बीएलओ इसे लेने भी जाएंगे. बीएलओ जब सीएम को एन्यूमरेशन फॉर्म सौंपने पहुंचे थे, तब एक दिलचस्प वाकया भी हुआ. हुआ यह कि एन्यूमरेशन फॉर्म सौंपने बीएलओ जब सीएम ममता के घर पहुंचे, सुरक्षाकर्मियों ने उनको रोक दिया. बाद में उन्हें अंदर जाने की इजाजत दी गई.
गुजरात में बड़ा भंडाफोड़
राजस्व खुफिया निदेशालय ने गुजरात के वलसाड जिले में गुप्त रूप से अल्प्राजोलम बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ कर 22 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया और इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बताया कि कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह अल्प्राजोलम संभवत: ताड़ी में मिलाने के लिए तेलंगाना भेजा जाना था. अल्प्राजोलम भारत में केवल डॉक्टर का पर्चा दिखाकर ही मिलने वाला एक पदार्थ है, जिसे एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत सख्ती से रेगुलेट किया जाता है. डीआरआई ने कहा कि ‘ऑपरेशन व्हाइट कौल्ड्रॉन’ नामक इस अभियान के तहत 22 करोड़ रुपये मूल्य की अल्प्राजोलम जब्त की गई और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें मुख्य साजिशकर्ता, फाइनेंसर और निर्माता तथा मादक पदार्थ का प्राप्तकर्ता शामिल हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 06, 2025, 10:24 IST

4 hours ago
