CAT से पहले न करें ये 5 गलतियां, MBA कॉलेज में एडमिशन से चूक गए तो होगा पछतावा

4 hours ago

नई दिल्ली (CAT 2025 Preparation Mistakes). कॉमन एडमिशन टेस्ट सिर्फ एक परीक्षा नहीं है, यह लाखों एमबीए उम्मीदवारों के लिए आईआईएम और अन्य टॉप एमबीए कॉलेजों का एंट्री गेट है. महीनों की कड़ी मेहनत, अनगिनत रातों की नींद और मॉक टेस्ट में संघर्ष के बाद जब परीक्षा की घड़ी करीब आती है तो एक अजीब सा दबाव हावी होने लगता है. यह वह नाजुक समय होता है, जब छोटी सी गलती भी आपकी पूरी तैयारी पर पानी फेर सकती है.

कैट परीक्षा की फाइनल तैयारी के दौरान उम्मीदवार अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उनके कॉन्फिडेंस और एकाग्रता पर असर पड़ जाता है. इस समय नए चैप्टर पढ़ने या ज्यादा मॉक टेस्ट देने के बजाय अपनी स्ट्रैटेजी को मजबूत करने और मेंटल बैलेंस बनाए रखने की जरूरत होती है. याद रखें, कैट स्पीड और एक्यूरेसी का खेल है. इसके लिए शांत और केंद्रित दिमाग सबसे बड़ा हथियार है. अपनी मेहनत को व्यर्थ होने से बचाने के लिए इन 5 आम गलतियों को पहचानना और उनसे बचना जरूरी है.

कैट परीक्षा से पहले किन 5 गलतियों से बचना जरूरी है?

कैट परीक्षा 30 नवंबर 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी. कैट 2025 एडमिट कार्ड नवंबर के पहले हफ्ते में जारी होने वाले थे. लेकिन अब इनकी डेट बदल गई है. कैट एडमिट कार्ड 12 नवंबर 2025 को जारी किए जाएंगे. कैट 2025 एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

1. लास्ट टाइम पर नए टॉपिक्स पढ़ना

परीक्षा से ठीक पहले सबसे बड़ी गलती होती है अनछुए टॉपिक्स को शुरू करना. यह सोचकर कि ‘शायद इसी टॉपिक से सवाल आ जाए’, स्टूडेंट्स पुराने, मजबूत कॉन्सेप्ट्स को दोहराने का समय गंवा देते हैं.

क्या होता है: नया टॉपिक न केवल पूरा नहीं हो पाता, बल्कि यह आपके मन में कंफ्यूजन और इनसिक्योरिटी की भावना भी पैदा करता है.

क्या करें: इस समय केवल अपने बनाए गए शॉर्ट नोट्स, फॉर्मूला शीट और महत्वपूर्ण ट्रिक्स रिवाइज करें. जो टॉपिक अब तक छूट गए हैं, उन्हें छोड़ दें और अपने मजबूत क्षेत्रों को इतना पक्का कर लें कि उनसे आने वाला कोई भी सवाल गलत न हो.

2. मॉक टेस्ट के स्कोर से घबराकर स्ट्रैटेजी बदलना

परीक्षा से कुछ ही दिन पहले मॉक टेस्ट का स्कोर कम आना सामान्य है. हर मॉक टेस्ट का पैटर्न और कठिनाई स्तर अलग होता है. लेकिन इसके कारण टेस्ट-टेकिंग स्ट्रैटेजी को तुरंत बदलना खतरनाक साबित हो सकता है.

क्या होता है: बार-बार सेक्शनल टाइमिंग, प्रश्नों को हल करने का क्रम बदलने पर वास्तविक परीक्षा के लिए कोई स्टेबल स्ट्रैटेजी नहीं बन पाती.

क्या करें: स्कोर पर ध्यान देने के बजाय मॉक टेस्ट का डीप एनालिसिस करें. अपनी गलतियों को सुधारें और जिस रणनीति पर आपने महीनों अभ्यास किया है, उसी पर अडिग रहें.

3. नींद और मेंटल हेल्थ को नजरअंदाज करना

तनाव में आकर कई छात्र अंतिम दिनों में अपनी नींद में कटौती करते हैं. वे सोचते हैं कि इससे उन्हें पढ़ाई करने का अतिरिक्त समय मिलेगा.

क्या होता है: नींद की कमी से एकाग्रता कम होती है, निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होती है और परीक्षा के दिन मानसिक थकान महसूस होती है.

क्या करें: परीक्षा से 1 हफ्ते पहले से ही हर रात कम से कम 7 घंटे की नींद लें. हल्का भोजन करें और रोजाना 15-20 मिनट मेडिटेशन या टहलने के लिए निकालें.

4. रिवीजन को टालना या अनदेखा करना

अंतिम समय में कई छात्र मॉक टेस्ट देने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि वे नियमित रिवीजन को छोड़ देते हैं. यह बहुत बड़ी गलती साबित होती है.

क्या होता है: पुराने कॉन्सेप्ट्स और फॉर्मूले दिमाग से ओझल होने लगते हैं. परीक्षा में आप सरल सवालों में भी फॉर्मूला भूलने या छोटी गलतियां कर बैठते हैं.

क्या करें: हर दिन 30-45 मिनट क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA) के फॉर्मूलोंले और लॉजिकल रीजनिंग (LR) के पैटर्न रिवाइज करें.

5. किसी एक सेक्शन को पूरी तरह से छोड़ना

कैट परीक्षा में सफल होने के लिए ज्यादातर टॉप एमबीए कॉलेजों में सेक्शनल कट-ऑफ पार करना अनिवार्य है. अपने कमजोर सेक्शन (जैसे DILR या VARC) से पूरी तरह से डरकर उसे छोड़ देना एक बड़ी गलती है.

क्या होता है: भले ही आपका ओवरऑल स्कोर अच्छा हो लेकिन अगर आप किसी एक सेक्शन का कट-ऑफ पार नहीं कर पाते तो आपके टॉप IIMs में एंट्री के अवसर खत्म हो सकते हैं.

क्या करें: कमजोर सेक्शन में भी बेसिक प्रश्नों या ‘डुएबल सेट्स’ को पहचानने और हल करने का अभ्यास जारी रखें. हर सेक्शन में कम से कम न्यूनतम कट-ऑफ को पार करने लायक तैयारी बनाए रखें.

इन गलतियों से बचकर आप कैट परीक्षा में टॉप स्कोर हासिल कर सकते हैं.

Read Full Article at Source