Last Updated:November 06, 2025, 10:55 IST
नेरल-माथेरान टॉय ट्रेन पांच महीने बाद फिर शुरू हुई, 118 साल पुरानी यह हेरिटेज रेलवे पर्यटकों के लिए आकर्षण है. अमन लॉज-माथेरान शटल भी नियमित सेवा दे रही है. 21 किलोमीटर लंबे नेरल-माथेरान रूट की खूबसूरत घाटी वाली पटरी जून की शुरुआत में भारी बारिश के चलते बंद कर दी गई थी.
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बंद की गयी थी ये रेल.मुंबई. महाराष्ट्र के नेरल और माथेरान हिल स्टेशन के बीच की मशहूर टॉय ट्रेन आज गुरुवार से फिर शुरू हो गई. पांच महीने से यह ट्रेन बंद चल रही थी. इसके साथ ही पयर्टकों का इंतजार खत्म हो गया. 21 किलोमीटर लंबे नेरल-माथेरान रूट की खूबसूरत घाटी वाली पटरी जून की शुरुआत में भारी बारिश के चलते बंद कर दी गई थी. यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया. हालांकि अमन लॉज -दस्तूरी पॉइंट की छोटी शटल ट्रेन मानसून में भी चलती रही.
पश्चिमी घाट में बसा माथेरान भारत का सबसे छोटा हिल स्टेशन है. हर साल यहां तेज बारिश होती है, भूस्खलन, पटरी टूटना और किनारे बह जाना आम है. इसलिए हर साल यहां पर कई महीनों के लिए ट्रेन सर्विस बंद कर दी जाती है. बुधवार को सेंट्रल रेलवे ने X पर लिखा: ‘नेरल-माथेरान ट्रेन वापस आ गई. 06.11.2025 से सेवा शुरू. कोहरे भरी पहाड़ियां, हरी घाटियां, ऐतिहासिक सफर… आइए माथेरान और नेरल की खूबसूरती देखिए!.
ये है शेड्यूल
नेरल से: सुबह 8:50 और 10:25 बजे माथेरान और 11:30 दोपहर और 1:05 पहुंचेगी. दोपहर में माथेरान से दोपहर 2:45 और शाम 4:00 बजे चलेगी. हर ट्रेन में 6 डिब्बे होंगे. 3 सेकेंड क्लास, 2 सामान्य सेकेंड क्लास होंगे. साथ ही पहली ट्रेन में विस्टाडोम कोच (बड़ी खिड़कियां, कांच की छत) हैं और दूसरी ट्रेन में फर्स्ट क्लास कोच हैं.
शटल सेवा
इसके अलावा अमन लॉज-माथेरान शटल सोमवार-शुक्रवार 6 चक्कर लगाएगी और शनिवार-रविवार 8 चक्कर लगाएगी. अमन लॉज स्टेशन दस्तूरी पॉइंट के पास है. यहां से आगे कोई गाड़ी नहीं जा सकती, इसलिए शटल पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुविधा है.
118 साल पुरानी रेलवे लाइन
1907 में शुरू हुई नेरल-माथेरान लाइट रेलवे इस साल 118 साल पूरे कर चुकी है. यह हेरिटेज पर्वत रेलवे आज भी लोगों को लुभाती है. हर साल काफी संख्या में पर्यटक घूमने जाते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 06, 2025, 10:55 IST

4 hours ago
