बंगाल-बिहार में बारिश का तांडव, कई राज्यों में चेतावनी, दिल्ली-NCR में झमाझम

10 hours ago

Last Updated:July 29, 2025, 06:04 IST

IMD Weather: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की रात बारिश के बावजूद उमस से लोगों का दम निकलता रहा. वहीं, मौसम विभाग ने आज भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने राजस्थान, बिहार, बंगाल, सहित कई राज्यों...और पढ़ें

बंगाल-बिहार में बारिश का तांडव, कई राज्यों में चेतावनी, दिल्ली-NCR में झमाझमपूरे देश में मौसम का हाल..

Aaj Ka Mausam: देश के कई हिस्सों में मानसून लगातार बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार, बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को देर रात कई हिस्सों में बारिश हुई, मगर भीषण उमस से लोगों को राहत नहीं मिली. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में आज भी आसमान में बादल छाए रहने और अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है. वहीं, सोमवार को भारी बारिश की वजह पटना, लखनऊ और मुंबई में भारी जलजमाव की स्थिति बन गई थी. चलिए जानते हैं, देश के अलग-अलग हिस्से में कितनी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बिहार में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए, ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार यानी 29 जुलाई को बिहार के सभी जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी किया है. मौसम विभाग ने पूर्वी और उत्तर पूर्वी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में दिनभर मूसलाधार बारिश होती रह सकती है. पटना मौसम विभाग ने राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-एनसीआर में भी आज बारिश होने की संभावना है. सोमवार देर रात कई हिस्सों में भारी बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई. मौसम विभाग ने कहा, आज (मंगलवार को) दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. ज्यादातर जगहों पर हल्की और कुछ जगहों पर मध्यम बारिश के साथ गरज/बिजली गिरने की संभावना है. अगले सात दिनों यानी 3 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया है. हालांकि, उमस की वजह से लोगों की हालत खराब हो गई.

पश्चिम बंगाल से बंगाल की खाड़ी में बने डिप डिप्रेशन की वजह से राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों से कोलकाता में लगातार तेज बारिश हो रही है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, केवल कोलकाता ही नहीं, बल्कि उसके आसपास के जिले जैसे पूर्व बर्धमान, पुरुलिया, हुगली और बांकुरा में भी गुरुवार दोपहर से भारी बारिश हो रही है. क्षेत्रीय मौसम विभाग ने दक्षिणी पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की. लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.

राजस्थान में मौसम का हाल

अगले तीन दिनों में राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर आज भी तेज़ बारिश होने की संभावना है. हालांकि, कल इसका प्रसार और तीव्रता बढ़ जाएगी. सप्ताह के मध्य तक भारी बारिश का दायरा बदलता रहेगा. स्थानीय स्तर पर बाढ़ आने और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त होने का खतरा बना रहेगा.

अगले 24 घंटे में मौसम का हाल

पश्चिम और उत्तर मध्य प्रदेश, उत्तर-पूर्वी गुजरात तथा पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, कोंकण व गोवा, और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. उत्तर-पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, केरल, लक्षद्वीप तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, कच्छ, हरियाणा और पंजाब के कुछ भागों, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक तथा तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है. केरल, तटीय कर्नाटक, विदर्भ, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा के कुछ भागों, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

बंगाल-बिहार में बारिश का तांडव, कई राज्यों में चेतावनी, दिल्ली-NCR में झमाझम

Read Full Article at Source