बंगाल की खाड़ी से हफ्ते में चौथी बांग्लादेशी बोट पकड़ी गई, 28 घुसपैठिये दबोचे

1 hour ago

Last Updated:November 20, 2025, 18:56 IST

इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने उत्तरी बंगाल की खाड़ी में अवैध रूप से मछली पकड़ रही एक बांग्लादेशी फिशिंग बोट को पकड़ा है. यह कार्रवाई नामखाना के पास हुई. नाव पर सवार सभी 28 क्रू सदस्यों के पास भारतीय जल सीमा में मछली पकड़ने की वैध अनुमति नहीं थी. नाव और 28 बांग्लादेशियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मरीन पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

बंगाल की खाड़ी से हफ्ते में चौथी बांग्लादेशी बोट पकड़ी गई, 28 घुसपैठिये दबोचेभारतीय कोस्ट गार्ड ने संदिग्ध नाव को दबोचा (Photo : Indian Coast Guard)

कोलकाता: भारत की समुद्री सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश एक बार फिर नाकाम कर दी गई. वेस्ट बंगाल के नामखाना के समंदरी इलाके में इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक बांग्लादेशी फिशिंग बोट को पकड़ लिया. बोट पर 28 बांग्लादेशी मौजूद थे, जो बिना किसी अनुमति के भारतीय जल सीमा में मछली पकड़ रहे थे. कोस्ट गार्ड ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए बोट को घेरा, क्रू को बोर्ड पर लिया और बोट को स्कॉर्ट कर नामखाना फिशिंग हार्बर तक पहुंचाया. सभी 28 लोगों को हिरासत में लेकर लोकल पुलिस को सौंप दिया गया है. इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम बंगाल की खाड़ी में इंटरनेशनल मैरिटाइम बाउंड्री लाइन की नियमित निगरानी कर रही थी. इसी दौरान गुरुवार को एक संदिग्ध नाव भारतीय जलक्षेत्र में दिखाई दी. नाव को देख कोस्ट गार्ड ने इंटरसेप्ट किया, लेकिन वह लगातार बचने की कोशिश करती रही. मामले की गंभीरता देखते हुए आईसीजी ने उसे रोका और बोर्डिंग टीम भेजकर जांच शुरू की.

28 बांग्लादेशी बिना किसी परमिशन के अवैध मछली पकड़ते मिले

जांच में साफ हुआ कि नाव बांग्लादेश की है और उसके 28 क्रू के पास भारतीय विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) में मछली पकड़ने की कोई वैध अनुमति नहीं थी. सबूत के तौर पर उनके पास मौजूद जाल, बर्फ के बॉक्स और ताजी पकड़ी मछलियां यह साबित करने के लिए काफी थीं कि वे सक्रिय रूप से भारतीय समुद्री संसाधनों का दोहन कर रहे थे. यह कार्रवाई विदेशी जहाजों द्वारा मछली पकड़ने का विनियमन अधिनियम, 1981 के तहत की गई है. इस अधिनियम के अनुसार किसी भी विदेशी नाव का भारतीय जलक्षेत्र में बिना लाइसेंस के मछली पकड़ना गंभीर अपराध है.

बोट को स्कॉर्ट कर नामखाना बंदरगाह लाया गया

कोस्ट गार्ड ने नाव को नियंत्रित करते हुए अपनी सुरक्षा में नामखाना फिशिंग हार्बर तक स्कॉर्ट किया. यहां बांग्लादेशी नाव और सभी 28 क्रू को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए नामखाना मरीन पुलिस के हवाले कर दिया गया.

ICG की बोर्डिंग टीम ने नाव की पूरी तलाशी ली. जांच में पाया गया कि सभी 28 बांग्लादेशी क्रू किसी भी प्रकार की वैध अनुमति के बिना भारतीय समुद्री क्षेत्र में मछली पकड़ रहे थे.

लोगों के बयान, बोट के ट्रैकर की जांच और बरामद सामग्री के आधार पर पुलिस अब आगे की जांच करेगी. प्राथमिक जांच में संकेत मिले हैं कि कई बांग्लादेशी बोटें लगातार भारतीय EEZ में घुसपैठ कर रही हैं और भारत के समुद्री संसाधनों को निशाना बना रही हैं.

एक सप्ताह में चौथी बांग्लादेशी बोट पकड़ी गई

यह मामला कोई अकेली घटना नहीं है. इस सप्ताह कोस्ट गार्ड ने ऐसी चौथी बांग्लादेशी बोट पकड़ी है. इससे पता चलता है कि अवैध मछली पकड़ने की कोशिशें लगातार बढ़ रही हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि बंगाल की खाड़ी के संवेदनशील हिस्सों में कोस्ट गार्ड की सतह और हवाई निगरानी को और मजबूत करने की जरूरत है.

Deepak Verma

दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...और पढ़ें

दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...

और पढ़ें

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

November 20, 2025, 18:54 IST

homewest-bengal

बंगाल की खाड़ी से हफ्ते में चौथी बांग्लादेशी बोट पकड़ी गई, 28 घुसपैठिये दबोचे

Read Full Article at Source