Last Updated:September 12, 2025, 06:18 IST
Today Weather Report: देश भर के कई इलाकों में मानसून सुस्त पड़ा हुआ है. मगर बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में हलचल की वजह से मूसलाधार बारिश का अलर्ट है. आने वाले तीन से चार दिनों तक बिहार बंगाल झारखंड असम सिक्किम अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. आईए जानते हैं देश भर में आज के मौसम का हाल.

Weather News: मानसून धीरे-धीरे सुस्त होना शुरू हो गया है. देश भर के कई लाख को खास करके पश्चिमी हिस्सों में मानसून का असर कम हो रहा है. वहीं पूर्वी भारत में मूसलाधार बारिश की तबाही का अलर्ट जारी हुआ है. भारतीय मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर सिक्किम, बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और असम के ऊपर बन रहा है. इसकी वजह से पूर्वी भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार दार्जिलिंग, सिक्किम, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार और झारखंड आदि राज्यों में आने वाले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है. वही, पश्चिमी भारत के कई हिस्से सूखे रहेंगे, यहां बारिश का अलर्ट नहीं है. हालांकि मौसम विभाग ने बताया कि मराठवाड़ा में 12 और 13 कोंकण गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 13 और 14 सितंबर को बारिश की संभावना है.
कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर में लो प्रेशर एरिया और बंगाल की खाड़ी से लगे सिक्किम, दक्षिण ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और हिमालय पश्चिम बंगाल के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून का टर्फ जो राजस्थान के श्रीगंगानगर से पटना होते हुए उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बंगाल की खाड़ी कड़ी तक जा रहा है, इसकी वजह से उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, बिहार, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश होगी. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में 15 सितंबर, पश्चिम मध्य प्रदेश में 17 तक, झारखंड में 15 और 16, दार्जिलिंग और सिक्किम में 13 सितंबर को मूसलाधार बारिश की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर का हाल
जहां तक दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी की बात है तो मौसम विभाग के तरफ से किसी भी प्रकार का अलर्ट नहीं जारी किया गया है. मानसून का ट्रफ दिल्ली से काफी नीचे गंगानगर से होते हुए पटना से गुजर रहा है इसकी वजह से दिल्ली एनसीआर में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. वही मौसम विभाग ने बताया कि मुंबई में पिछले चार दिनों से बारिश नहीं हुई है, प्रायद्वीपीय भारत में मानसून की गतिविधि कमजोर रही है. सोलंकी आने वाले दिनों में इन राज्यों में बारिश की संभावना है.
जानें मौसम का पैटर्न
मौसम विभाग ने बनाया बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से अगले 24 घंटे में एक नया लोकप्रिय बने से तेलंगाना महाराष्ट्र और कर्नाटक का मौसम प्रभावित होगा इसकी वजह से 13 से 16 सितंबर के बीच उत्तरी कर्नाटक तेलंगाना सीमावर्ती महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश होगी. अगर मानसून की पैटर्न को समझे तो गुरुवार से ही सोलापुर और बेंगलुरु में बारिश दर्ज की गई.
बढ़ेगी बारिश की हलचल
आने वाले दिनों में बारिश की इंटेंसिटी में तीव्रता देखी जाएगी और धीरे-धीरे इस बारिश का असर गोवा कोकण होते हुए गुजरात के तट तक पहुंचाने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया जहां पिछले 4 दिनों से मुंबई में बारिश नहीं हुई है आने वाले दिनों 1319 सितंबर के बीच लगातार बारिश होने की संभावना है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 12, 2025, 06:18 IST