बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान के आसार, दिल्‍ली में आफत का डबल डोज

1 hour ago

Last Updated:November 19, 2025, 06:12 IST

IMD Weather Today: देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में मौसम के तेवर अलग-अलग हैं. पूर्वी भारत में एक और चक्रवात का खतरा पैदा हो गया है तो दूसरी तरफ महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है. दिल्‍ली में तापामान सामान्‍य से कम रिकॉर्ड किया गया है. वायु प्रदूषण से हालात खराब हैं.

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान के आसार, दिल्‍ली में आफत का डबल डोजIMD Weather Today: बंगाल की खाड़ी में नया सिस्‍टम डेवलप होने से चक्रवाती तूफान की आशंका है. वहीं, दिल्‍ली में वायु प्रदूषण से हालत खराब है. (फाइल फोटो/PTI)

IMD Weather Today: देश के अधिकांश हिस्‍सों में सर्दियों के मौसम ने पूरी तरह से दस्‍तक दे दी है. दिल्‍ली-एनसीआर में तापमान लगातार सामान्‍य से कम रिकॉर्ड किया जा रहा है. इसके साथ ही तमाम उपायों के बावजूद एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) का लेवल लगातार सीवियर कैटेगरी में बना हुआ है, जिससे स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी दिक्‍कतें होने की आशंका बनी हुई है. हेल्‍थ एक्‍सपर्ट घर से बाहर निकलने पर मास्‍क का इस्‍तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र के साथ उत्‍तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्‍सों में ठंड का प्रकोप बढ़ने और शीतलहर चलने का पूर्वानुमान जताया है. पूर्वी भारत की बात करें तो बंगाल की खाड़ी में एक सिस्‍टम डेवलप हो चुका है, जबकि 22 नवंबर से दूसरे सिस्‍टम के एक्टिव होने की संभावना है. ऐसे में चक्रवाती तूफान का खतरा बढ़ गया है. इसके प्रभाव से तटवर्ती इलाकों के साथ ही दक्षिण भारत के कई हिस्‍सों में बारिश होने की संभावना है.

केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार 19 नवंबर 2025 को दिल्‍ली के वजीरपुर इलाके में एक्‍यूआई 446 रिकॉर्ड किया गया, वहीं, आनंद विहार में यह 416 रहा. AQI का यह लेवल हेल्‍थ के लिए काफी सखतरनाक है. वहीं, दिल्‍ली में तापमान भी लगातार लुढक रहा है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्‍ली में न्‍यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जो सामान्‍य से 3 से 5 डिग्री तक कम है. दूसरी तरफ भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD ने मध्य भारत में कड़ाके की ठंड और दक्षिण भारत में लगातार भारी बारिश की चेतावनी दी है. IMD के अनुसार, मध्‍य महाराष्ट्र और पश्चिम मध्‍य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर से लेकर तेज शीतलहर (Cold Wave to Severe Cold Wave) की स्थिति बन सकती है. इसी तरह पूर्वी मध्‍य प्रदेश में भी 20 नवंबर तक शीतलहर की स्थिति रहेगी. मध्य महाराष्ट्र में कोल्‍ड-वेव का असर सामान्‍य जनजीवन पर भी पड़ने की आशंका है.

दिल्‍ली के वजीरपुर इलाके में AQI 446 रिकॉर्ड किया गया है. (CPCB से साभार)

सावधान…और गिरेगा पारा

IMD ने बताया कि पश्चिम और मध्य भारत में अगले 24 घंटे तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद अगले चार दिनों में इसमें 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले चार दिनों तक रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी के आसार हैं. इसका सामान्‍य जनजीवन पर असर पड़ने की पूरी संभावना है. दिल्‍ली-एनसीआर के साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्‍यों में भी ठंड की शुरुआत हो चुकी है. न्‍यूनतम तापमान में गिरावट का रुख जारी रहने की वजह से लोगों को रजाई-कंबल के साथ ही स्‍वेटर का भी सहारा लेना पउ़ रहा है. आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा.

दक्षिण भारत में भारी से बहुत भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी भारत के राज्यों में अगले एक सप्ताह तक लगातार बारिश का दौर चलेगा. तमिलनाडु में 24 नवंबर तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 19–22 नवंबर के बीच तेज बारिश और 21 नवंबर को यहां बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, केरल में 22–24 नवंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. लक्षद्वीप में 19 नवंबर को बारिश की संभावना है. IMD ने बताया कि तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और लक्षद्वीप में 22 नवंबर तक मेघगर्जन के साथ तेज हवा चलने की संभावना है.

मौसम की दोहरी मार

मौसम के मिजाज में तल्‍खी को देखते हुए IMD ने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है. ठंड प्रभावित इलाकों में बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश के दौरान जलभराव और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा किसानों को अपनी फसलों और पशुओं को सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है. IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में देश के मौसम में तेज ठंड और भारी बारिश दोनों की दोहरी मार देखने को मिल सकती है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 19, 2025, 05:51 IST

homenation

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान के आसार, दिल्‍ली में आफत का डबल डोज

Read Full Article at Source