Last Updated:November 19, 2025, 07:47 IST
Bihar Government Formation : पटना में नीतीश कुमार आज इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर बहुमत का दावा पेश करते हुए नई सरकार बनाने का दावा करेंगे. बता दें कि एनडीए सरकार में भाजपा, जदयू, लोजपा रामविलास, हम और रालोमो के मंत्री बनेंगे और नई सरकार का खाका लगभग तैयार कर लिया गया है.
नीतीश कुमार, एनडीए सरकार के गठन पर पटना में बहुमत का दावा पेश करेंगे. पटना. बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राज्यपाल को बहुमत का दावा पेश करेंगे, जिसके बाद मंत्रियों की सूची पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है. पटना के गांधी मैदान में रविवार से ही शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था, वीआईपी आगमन मार्ग से लेकर मंच की संरचना तक, खुद मुख्यमंत्री ने जाकर तैयारियों का जायजा लिया. उनकी मौजूदगी से यह साफ हो गया कि एनडीए अपनी सरकार को तेज गति से खड़ा करने के मूड में है. सूत्रों के अनुसार पहली सूची में कुल 23 मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है. इसमें भाजपा से 10 मंत्री, जदयू से 10 मंत्री, जबकि लोजपा (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और रालोमो को 1-1 मंत्री पद मिलने की संभावना जताई जा रही है. यह संयोजन एनडीए के भीतर संतुलन साधने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
सूत्र बताते हैं कि भाजपा अपने बढ़े हुए राजनीतिक कद (89 सीट के साथ विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी) के अनुरूप मंत्रिमंडल में अधिक भागीदारी चाहती है, वहीं जदयू भी नीतीश की नेतृत्वकारी भूमिका को ध्यान में रखते हुए समान हिस्सेदारी पाने के लिए प्रयासरत है. विधानसभा अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद भाजपा के खाते में जाना लगभग तय माना जा रहा है. अध्यक्ष पद को लेकर एनडीए के भीतर सहमति बन चुकी है, जबकि उपमुख्यमंत्री पद के नाम पर भाजपा हाईकमान से अंतिम संकेत की प्रतीक्षा है. भाजपा संगठन में इस पद के लिए कई दावेदारों के नाम चर्चा में हैं, जिनमें वरिष्ठता और चुनावी परफॉर्मेंस दोनों को मापदंड माना जा रहा है.
नीतीश मंत्रिपरिषद का आकार तय
बिहार की नई एनडीए सरकार के गठन के काम-काज आज अंतिम चरण में हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार कुल 18 से 20 मंत्रियों का छोटा मंत्रिमंडल बना सकता है. सूत्र यह भी बता रहे हैं कि मंत्रिपरिषद का आकार 23 मंत्रियों वाला हो सकता है. पहली सूची में भाजपा और जदयू को समान हिस्सेदारी दी जाने की दिशा में सहमति नजर आ रही है. हर पार्टी के 10-10 मंत्री पदों की संभावना जताई जा रही है. इस तरह दोनों प्रमुख घटक बराबर हिस्सेदारी के साथ सरकार चलाने की बात कर रहे हैं ताकि गठबंधन के भीतर संतुलन बना रहे. लोजपा (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और रालोमो को 1-1 मंत्री पद दिए जाने की उम्मीद है.
बिहार में नई सरकार: नीतीश कुमार आज राज्यपाल से मिलकर बहुमत का दावा प्रस्तुत करेंगे.मंत्रिमंडल में भाजपा, जदयू, लोजपा, हम, रालोमो को जगह.
विधानसभा अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री
सूत्रों के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद भाजपा के खाते में जाने की संभावना है. एनडीए के अंदर इन पदों पर सहमति बन चुकी है, लेकिन उपमुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम निर्णय आज होगा और भाजपा हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद औपचारिक ऐलान संभव है.
जदयू में अनुभव और नया संतुलन
जदयू भी अपने भरोसेमंद और अनुभवी चेहरों को सरकार में शामिल करने के मूड में है. कुछ क्षेत्रों और सामाजिक समीकरणों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए नए विधायकों को भी मौका दिए जाने पर मंथन चल रहा है. नीतीश कुमार का फोकस स्थिर और हर वर्ग के प्रतिनिधि के साथ अपनी टीम बनाने पर है.
क्या संदेश देगा छोटा मंत्रिमंडल?
23 सदस्यों वाला छोटा पर संतुलित मंत्रिमंडल यह संकेत देगा कि एनडीए तेज निर्णय लेने वाली, केंद्रित और एकजुट सरकार बनाने की कोशिश कर रहा है. साथ ही सहयोगी दलों को शामिल कर राजनीतिक समावेशिता भी दिखाने का इरादा साफ है. आज के बीजेपी और जेडीयू विधायक दल की बैठक के बाद औपचारिक नामों का ऐलान संभव है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
First Published :
November 19, 2025, 07:47 IST

1 hour ago
