Last Updated:September 14, 2025, 08:22 IST
Weather Update: उत्तर भारत से मानसून की विदाई शुरू हो गई है. मगर, समंदर में मौसम की प्रणाली में बदलाव की वजह से कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने आज यानी कि रविवार को अरुणाचल प्रदेश और अगले 24 घंटे तक मुंबई बारिश की चेतावनी जारी की है.
आज के मौसम का हाल जान लें. (पीटीआई)Monsoon News: मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है. दिल्ली-एनसीआर समेत कई उत्तरी भारतीय राज्यों में बारिश थम चुकी है. वहीं, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में हलचल की वजह से कई आसपास के राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. असम, अरुणाचल प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में आज मूसलाधार बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने 14 और 15 सितंबर यानी कि अगले 24 घंटे तक मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रायद्वीपीय भारतीय राज्यों जैसे कि असम, तेलंगाना और कर्नाटक में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना काफी कम ही दिख रही है. मौसम विभाग पिछले एक हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर में बारिश की एक भी बूंद नहीं गिरी है. आने वाले दिनों में भी लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट को पढ़ा जाए तो दिल्ली में बारिश ना होने की वजह से उमस और धूप का प्रभाव काफी बढ़ गया है. हालांकि, 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाएं दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दिला रही हैं. आने वाले कुछ दिनों मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं दिख रही है.
बिहार संग नॉर्थ ईस्ट में बारिश
बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवाती हवाओं का असर आसपास के राज्यों पर दिखने लगा है. मौसम विभाग ने रविवार को रिपोर्ट जारी करते हुए पूरे नॉर्थ ईस्ट समेत बिहार-बंगाल के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को असम और अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. वहीं, बिहार, सिक्किम और बंगाल के हिमालयी भाग यानी कि दार्जिलिंग में आज भारी बारिश की संभावना है.
अरुणाचल प्रदेश में आफत
मौसम विभाग ने रविवार से अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. पापुम पारे, पूर्वी कामेंग, पश्चिमी कामेंग, नामसाई, लोहित, तिरप, लोंगडिंग और निचले सुबनसिरी के हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए ‘ऑरेंज‘ अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों और अधिकारियों को जलभराव, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की संभावनाओं के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गई है. सोमवार को ऊपरी सुबनसिरी, सियांग बेल्ट, पश्चिमी कामेंग, तवांग, लोहित, अंजॉ और निचले दिबांग घाटी के हिस्सों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है. आईएमडी ने इन जिलों के लिए ‘रेड‘ चेतावनी जारी की है, जिसमें बहुत भारी बारिश के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना को उजागर किया गया है.
बंगाल की खाड़ी का असर मुंबई पर
पिछले तीन दिनों से ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) के असर से पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की संभावना है. इसका असर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के हिस्सों दिखने की संभावना है. इसकी वजह से 14-15 सितम्बर को मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं. अगले हफ्ते यानी 16-19 सितंबर से तो बारिश थोड़ी हल्की होगी लेकिन बीच-बीच में बौछारें जारी रहेंगी. वहीं, 20-21 सितम्बर (अगला वीकेंड) पर फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 14, 2025, 06:06 IST

                        1 month ago
                    
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        