Last Updated:July 18, 2025, 10:52 IST
Udaipur Cyber Fraud News : राजस्थान के उदयपुर में बड़ी ऑनलाइन ठगी का खुलासा हुआ है. पुलिस ने यहां 5 करोड़ रुपये की ऑनलाइन सट्टेबाजी का पर्दाफाश किया है. ऑनलाइन ठगी का यह खेल दुबई से संचालित हो रहा था. पुलिस ने इ...और पढ़ें

उदयपुर में पकड़े गए ठग प्रतापनगर पुलिस की गिरफ्त में.
हाइलाइट्स
उदयपुर में 5 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाशपुलिस ने 7 ठगों को गिरफ्तार किया, 23 मोबाइल जब्तठगी का खेल दुबई से संचालित हो रहा थाकमल दखनी.
उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर पुलिस ने साइबर फ्रॉड के बडे रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में सात ठगों को पकड़कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में लैपटॉप और अन्य उपकरण बरामद किए हैं. उदयपुर में ठगी का यह खेल दुबई से खेला जा रहा था. पुलिस ने ठगों से चार लैपटॉप, 23 मोबाइल फोन, 19 एटीएम कार्ड, 5 बैंक पासबुक, 8 चेकबुक, एक राउटर, चार्जर और 26 पन्नों का हिसाब-किताब वाला रजिस्टर जब्त किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. इसमें ठगी का आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है.
पुलिस के अनुसार ऑनलाइन ठगी और सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतापनगर थाना पुलिस ने दुबई से संचालित 5 करोड़ रुपये के ऑनलाइन गेमिंग रैकेट का पर्दाफाश किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और पुलिस उपाक्षीक उदयपुर पूर्व छगन राजपुरोहित के सुपरविजन में प्रतापनगर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह की टीम ने देबारी स्थित एक बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 807 में दबिश दी.
ऑनलाइन बेटिंग साइट ROCKYBOOK.COM से सट्टा खिला रहे थे
वहां 7 युवक लैपटॉप और मोबाइल के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाते पकड़े गए. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे दुबई से संचालित ऑनलाइन बेटिंग साइट ROCKYBOOK.COM की मास्टर आईडी से चार अन्य वेबसाइटों पर लोगों से सट्टा खिलाते थे. हारने वालों से भारी रकम वसूलते और जीतने वालों को फायदा पहुंचाते थे. पुलिस ने फ्लैट से सचिन जैन नीमच, नवीन पंवार जोधपुर, ओम नारायण खटीक राजसमंद, कश्यप जैन पाली, अजय खटीक राजसमंद, महेश काकड़ जोधपुर और अभिषेक उर्फ अभि प्रजापत निमच को गिरफ्तार किया है.
नेटवर्क के बड़े संचालकों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं
पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन सट्टा रैकेट के अन्य संचालकों और सहयोगियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ जारी है और नेटवर्क के बड़े संचालकों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं. राजस्थान में इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. राजस्थान पुलिस ने बीते दिनों साइबर फ्रॉड के खिलाफ ‘ऑपरेशन साइबर शिल्ड’ भी चलाया था. उस अभियान में भी प्रदेशभर में बड़े स्तर पर कार्रवाइयां की गई थी.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan