Last Updated:September 23, 2025, 11:05 IST
Indian Railways Vendors News- फेस्टिवल सीजन में अगर आप ट्रेन से घर जा रहे हें तो आपको सफर के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत होगी. वरना आप परेशानी में पड़ सकते हैं और फेस्टिवल का मजा किरकिरा हो सकता है.

नई दिल्ली. दशहरा, दिवाली और छठ के िलए आप घर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो एक बात का जरूर ध्यान रखें, वरना आप घर जाने के बजाए अस्तपताल पहुंच सकते हैं. परिजनों और आपका त्यौहार का मजा खराब हो जाएगा. खासकर स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि इसी ट्रेन को सबसे ज्यादा निशाना बनाया जाता है, आइए जानते हैं कि किस तरह बचाव की जरूरत आपको है.
रेलवे फेस्टिवल सीजन में लोगों को सुविधाजनक तरीके से गांव-घर पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इन ट्रेनों में पेंट्री नहीं होती है. इस वजह से सफर करने वालेां को खाने पीने की परेशानी होती है. इन यात्रियों के पास दो ही विकल्प होते हैं. पहला की जिस स्टेशन पर ट्रेन रुके, वहां पर खाने पीने का सामान ले सकते हैं या फिर चलती ट्रेन में वेंडरों से खाना ले सकते हैं.
कहां होते हैं अवैध वेंडर
ज्यादारत अवैध वेंडर ट्रेनों में स्टेशन के बजाए बीच में चढ़ते हैं और सामान बेचने के बाद बीच ट्रैक पर कहीं भी उतर जाते हैं. क्योंकि स्टेशन से चढ़ने या उतरने पर पकड़े जाने डर होता है. यही वेंडर खराब गुणवत्ता वाला खाना यात्रियों को बेचते हैं. चूंकि चलती ट्रेन में ये आते हैं और जल्द ही उतर जाते हैं. इस वजह से खराब खाना होने पर यात्री इनकी शिकायत नहीं कर पाते हैं और पकड़ में नहीं आते हैं.
खाना खरीदने का बेहतर विकल्प
स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को चलती ट्रेन में वेंडर के बजाए स्टेशनों पर लगे स्टाल से खाना लेना चाहिए. यह सबसे बेहतर िवकल्प होता है. अगर किसी स्टेशन पर ट्रेन का स्टाप कम समय के लिए है तो ऐसे में बड़े स्टेशन पर खड़े वेंडर से खाने-पीने की चीजें लेनी चाहिए. इन स्टेशनों पर अवैध वेंडरों के पकड़े जाने की आशंका रहती है, इसलिए वे नहीं जाते हैं.
पकड़े गए अवैध वेंडर
भारतीर रेलवे ने अवैध वेंडरों को पकड़ने के लिए अभिचान चला रखा है. उत्तर रेलवे ने 12 ट्रेनों की जांच कर 5 अवैध वेंडरों को पकड़ा और जुर्माना लगाया है. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अधिकृत वेंडरों से ही खाने पीने की चीजें खरीदें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
September 23, 2025, 11:05 IST