Last Updated:November 22, 2025, 11:59 IST
Today Live: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला के पास कार ब्लास्ट मामले में लगार एक्शन लिया जा रहा है. कश्मीर से बंगाल तक की एजेंसियां सक्रिय हैं. वहीं, SIR को लेकर शुरू हुआ राजनीतिक विवाद थमने का न...और पढ़ें

दिल्ली लाल किला के पास कार ब्लास्ट के बाद सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है.
Today Live: बिहार के बाद अन्य राज्यों में भी वोटर लिस्ट को सुधार करने के लिए SIR अभियान चलाया जा रहा है. इसमें बंगाल भी शामिल है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी SIR की आलोचना करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. अब केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को लगता है कि वे संविधान से ऊपर हैं. साल 2026 के चुनाव नतीजों के बाद वो कोई विरोध प्रदर्शन करने की स्थिति में नहीं होंगी. वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि बांग्लादेश की सीमा से लगते पश्चिम बंगाल के जिलों में पिछले 23 वर्षों में रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. दूसरी तरफ, दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के डॉ. बीआर आंबेडकर केंद्रीय पुस्तकालय में उस समय हंगामेदार स्थिति पैदा हो गयी जब जेएनयू छात्र संघ के नेतृत्व में छात्रों ने चेहरे की पहचान करने वाले उपकरण ‘फेस रिकॉग्निशन सिस्टम’ को उखाड़कर फेंक दिया. छात्रों का आरोप है कि यह उनकी निजता का उल्लंघन है. जेएनयू प्रशासन की ओर से इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली. सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में छात्रों को ‘लाल सलाम’ का नारा लगाते हुए और उपकरणों को तोड़ते हुए देखा जा सकता है. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन छात्रों ने उपकरणों को तोड़ दिया. जेएनयू छात्र संघ के महासचिव सुनील यादव ने आरोप लगाया कि छात्र संघ चुनाव के दौरान ये उपकरण ‘चुपके से लगाए गए’ थे, जबकि इस मुद्दे की जांच के लिए गठित समिति ने अभी तक अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है. जेएनयू के एक अधिकारी के अनुसार, प्रशासन ने सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान को गंभीरता से लिया है और घटना पर रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट मिलने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हरिद्वार में विश्व सनातन महापीठ
हरिद्वार में 1000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विश्व सनातन महापीठ का शिलान्यास हुआ, जिसमें देश भर से बड़ी संख्या में साधु संत, महंत, धर्माचार्य, विद्वान, अखाड़ों के प्रतिनिधि और श्रद्धालु शामिल हुए. तीर्थ सेवा न्यास द्वारा स्थापित किए जा रहे महापीठ के लिए विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिला पूजन, हवन एवं शांति पाठ से हुआ. समारोह में शामिल संतों ने कहा कि महापीठ आने वाली पीढ़ियों तक सनातन संस्कृति, धर्म, कला, ज्ञान, और सेवा को संरक्षित रखने का वैश्विक केंद्र बनेगा. शिलान्यास समारोह में चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें गौ माता को ‘राष्ट्र माता’ घोषित किया जाना, देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान नागरिक संहिता और ‘एक देश – एक शिक्षा’ नीति लागू करना शामिल है. समारोह में आए चारों प्रस्तावों को उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं, संतों और सनातन प्रेमियों ने हाथ उठाकर पूर्ण समर्थन दिया. न्यास के संरक्षक महंत बाबा हठयोगी तथा सचिव रामविशाल दास महाराज ने बताया कि विश्व सनातन महापीठ का निर्माण 100 एकड़ भूमि पर लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.
November 22, 202511:57 IST
Daily Live: फरीदाबाद में पुलिस का खास अभियान
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: फरीदाबाद पुलिस द्वारा आज अल सुबह से ही थाना धौज, पल्ला, सराय ख्वाजा, शहर बल्लभगढ़ व सूरजकुंड अंतर्गत क्षेत्र में कांबिंग की जा रही है. धार्मिक स्थलों, किरायेदारों, पुरानी कार खरीदने बेचने वालों, सिम बेचने वालों, होटल, धर्मशाला आदि स्थानों पर वेरिफिकेशन की जा रही है. यह प्रक्रिया हाई अलर्ट के बाद से निरंतर जारी है. पुलिस अलर्ट मोड पर है.
November 22, 202511:55 IST
Daily Live: जसीर वानी ने एनआईए कोर्ट में दाखिल की अर्जी, अपने वकीलों से मिलने की इजाजत मांगी
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: दिल्ली ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आतंकी डॉ. उमर मुहम्मद के साथी जसीर बिलाल वानी ने एनआईए कोर्ट में एक अर्जी देकर एजेंसी हेडक्वार्टर में अपने वकीलों से मिलने की इजाजत मांगी है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पटियाला हाउस एनआईए कोर्ट शनिवार को वानी की अर्जी पर सुनवाई करेगी. एनआईए ने जसीर बिलाल वानी को आतंकवादी डॉ. उमर का एक्टिव को-कॉन्स्पिरेटर बताया है. उसे 17 नवंबर को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था. पटियाला हाउस कोर्ट ने 18 नवंबर को जसीर बिलाल वानी को 10 दिन की एनआईए कस्टडी में भेज दिया था. एनआईए ने वानी को दिल्ली ब्लास्ट के सिलसिले में कोर्ट में पेश किया, जिसमें 13 लोगों की जान चली गई थी.
November 22, 202509:25 IST
Daily Live: राजस्थान में बैल पालन के लिए 30,000 रुपए की मदद शुरू, 42000 से ज्यादा आवेदन मिले
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य में पारंपरिक खेती के तरीकों और मवेशियों के बचाव को बढ़ावा देने के मकसद से एक अनोखी पहल शुरू की है. इस योजना के तहत, सरकार उन चुने हुए छोटे और मामूली किसानों को हर साल 30,000 रुपए की आर्थिक मदद देगी, जो बैलों से अपने खेतों में खेती करते रहेंगे. इस कदम का मकसद पारंपरिक और प्राकृतिक खेती के तरीकों को बढ़ावा देना, मवेशियों के बचाव में मदद करना और कमजोर किसान समूह को आर्थिक राहत देना है. अधिकारियों ने बताया कि आधुनिक खेती की मशीनरी के तेजी से बढ़ने के साथ, पिछले कुछ सालों में खेती में बैलों का इस्तेमाल तेजी से कम हुआ है. इस बदलाव ने न सिर्फ देसी मवेशियों की नस्लों की मांग कम की है, बल्कि उनके लंबे समय तक बचाव पर भी बुरा असर डाला है.
November 22, 202509:24 IST
Daily Live: मणिपुर में डेंगू के 39 और मामले पॉजिटिव, इस साल मामलों की संख्या बढ़कर 5,166 हुई
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: मणिपुर में इस साल अब तक 39 और लोगों के डेंगू से संक्रमित पाए जाने के साथ ही वेक्टर जनित बीमारियों के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 5,166 हो गई है. राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य मलेरिया अधिकारी एस. प्रियकुमार सिंह द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक राज्य में कम से कम 5,166 लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि राज्य के बिष्णुपुर जिले में एक मरीज की मौत हो गई. राज्य मलेरिया अधिकारी के अनुसार वे पिछले 11 महीनों से राज्य में डेंगू से निपटने के लिए केंद्रीय राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनवीबीडीसीपी) के दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं.
November 22, 202509:22 IST
Daily Live: ममता बनर्जी 25 नवंबर को बनगांव में एसआईआर के विरोध में करेंगी रैली
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का लगातार विरोध कर रही है. इस क्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 25 नवंबर को उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव में एसआईआर विरोधी रैली को संबोधित करेंगी. ममता बनर्जी रैली के बाद बनगांव में एक विरोध मार्च में भी भाग लेंगी. यह दूसरी एसआईआर विरोधी रैली और विरोध मार्च होगा जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री करेंगी. पहली रैली 4 नवंबर को कोलकाता में हुई थी. तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि बनगांव को एसआईआर विरोधी रैली और विरोध मार्च के आयोजन स्थल के रूप में चुना गया है, क्योंकि इन इलाकों में मतुआ समुदाय के लोगों की भारी संख्या है.
November 22, 202509:20 IST
Daily Live: मध्य प्रदेश में एसआईआर का काम तेज, रातभर काम कर रहे अधिकारी
ब्रेकिंग न्यूज लाइव: मध्य प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची में सुधार और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है. इस प्रक्रिया में अधिकारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. एसआईआर का मुख्य उद्देश्य है कि मतदाता सूची से किसी भी योग्य मतदाता का नाम न छूटे. साथ ही अयोग्य मतदाताओं के नामों को हटाकर पूरी मतदाता सूची सही और अपडेटेड हो. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में भी एसआईआर प्रक्रिया तेजी से चल रही है और इसमें अधिकारी देर रात तक काम कर रहे हैं. रात में खुद एसआईआर प्रक्रिया में जुटे रहे जिला उप शिक्षा अधिकारी राजेश पटेल ने बताया कि टीम की ओर से एकत्रित किए गए फार्मों के सत्यापन और डिजिटलीकरण का काम बुरहानपुर शिक्षा केंद्र में किया जा रहा है. इसके अलावा, एक टीम नगर निगम में और एक अन्य टीम नेपानगर स्थित एसडीएम ऑफिस में भी इसी काम में जुटी हुई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 22, 2025, 09:18 IST

1 hour ago
