Last Updated:November 22, 2025, 12:51 IST
पश्चिम बंगाल के नादिया में बीएलओ रिंकू तरफदार ने अपनी जान दे दी. उसकी मौत के लिए अब एसआईआर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. मृतक केप परिवार का कहना है कि अत्यधिक कार्य दबाव से तंग आकर उन्होंने अपनी जान दी.
बंगाल के नादिया में बीएलओ मृत पाई गई, परिवार का दावा, एसआईआर कार्य से संबंधित तनाव (फाइल फोटो)देश के कई राज्यों में बीएलओ यानी बूथ लेवल ऑफिसर्स की मौतों ने खलबली है. कई बीएलओ के सुसाइड से चुनाव आयोग भी टेंशन में है. कई बीएलओ की मौतों में परिवारों ने SIR से जुड़े दबाव और अत्यधिक कार्यभार को जिम्मेदार ठहराया है. इस बीच पश्चिम बंगाल में एक और बीएलओ की जान चली गई है. जी हां, पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के रूप में कार्यरत एक महिला शनिवार सुबह अपने आवास पर मृत पाई गई. पुलिस ने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों का दावा है कि वह एसआईआर कार्य से संबंधित तनाव में थी और उसने आत्महत्या कर ली.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि मृतक बीएलओ का नाम रिंकू तरफदार था. रिंकू तरफदार नाम की बीएलओ का शव छपरा के कृष्णानगर स्थित बंगालझी इलाके में स्थित उसके आवास के कमरे में छत से लटका मिला. अधिकारी ने आगे कहा, ‘परिवार का दावा है कि वह एसआईआर कार्य के बोझ के कारण अत्यधिक दबाव में थी. हमें उसके कमरे से एक नोट मिला है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आवश्यक जांच चल रही है.’
मृतक बीएलओ के पास मिले में उसने मौत का कारण भी बताया है. उस नोट में लिखा था, ‘मैं यह दबाव नहीं झेल पा रही हूं. मैं स्ट्रोक नहीं चाहती.’ उसके परिवार के लोगों का कहना है कि रिंकू रात में नॉर्मल थी, मगर सुबह वह प्रेशर में दिखी. वह सुबह से काम कर रही थी और संभवतः काम की दबाव की वजह से ही उसने आत्महत्या का फैसला किया.
इस बीच राज्य मंत्री उज्ज्वल बिस्वास ने मृतक के आवास का दौरा किया और उसके परिवार के सदस्यों से बात की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से बंगाल में चल रहे एसआईआर को रोकने का आग्रह किया है. गुरुवार को उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर जोर देकर कहा कि लगातार ‘अनियोजित और जबरदस्ती से चलाया जा रहा अभियान’ और अधिक लोगों की जान को खतरे में डालेगा और इस प्रक्रिया की वैधता को भी खतरे में डालेगा.
इससे पहले बुधवार को पश्चिम बंगाल के ही जलपाईगुड़ी जिले में एक बूथ-स्तरीय अधिकारी फंदे से लटकी पाई गईं. उनके परिवार ने भी दावा किया कि असहनीय एसआईआर कार्य दबाव उनकी मौत के लिए ज़िम्मेदार था. इससे पहले राजस्थान में भी एक बीएलओ ने आत्महत्या कर ली थी. उसकी आत्महत्या में भी एसआईआर को ही जिम्मेदार ठहराया गया था. फिलहाल, नादिया में बीएलओ के सुसाइड मामले में चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब किया है.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 22, 2025, 12:51 IST

58 minutes ago
