Israel Hamas War: इजरायल के साथ जंग के बीच हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है कि हमास इन दिनों पैसों की कमी से जूझ रहा है. हालत इतने खराब हो गए हैं कि इसके लिए अपने कर्मचारियों को पैसे देना काफी मुश्किल हो गया है. 'अल-शर्क अल-अवसत' अखबार के मुताबिक इजरायल के साथ जंग में हमास को न केवल सैन्य क्षमताओं बल्कि उसकी जेब पर भी भारी नुकसान हो रहा है.
पैसों की तंगी से जूझ रहा हमास
लंदन स्थित इस अखबार की रिपोर्ट में बताया गया है कि पैसों की तंगी के कारण हमास के लिए अपने कर्मचारियों को सैलरी देना बेहद मुश्किल हो गया है. फिलिस्तीन स्थित इस समूह ने अबतक अपने कर्मचारियों को 4 महीने के लिए केवल 240 यूएस डॉलर का ही भुगतान किया है, जिसके चलते संगठन के सदस्यों में गुस्सा भरा पड़ा है. ये समस्या इसलिए भी बढ़ी है क्योंकि IDF ने हमास के कई बड़े नेताओं को मार गिराया है. ऐसे में हमास में खालीपन पैदा हुआ है.
इजरायली स्ट्राइक में मरे बच्चे
गाजा के सिविल डिफेंस एजेंसी के मुताबिक शनिवार 24 मई 2025 को इजरायल की ओर से खान यूनिस में किए गए स्ट्राइक के कारण शादीशुदा डॉक्टर के जोड़ों के 9 बच्चों की मौत हो गई. इजरायल का कहना है कि वह इसको लेकर रिपोर्ट की जांच कर रहा है. बता दें कि इजरायल के गाजा पर चलाए जा रहे अभियान की हर तरफ आलोचना हो रही है. वहां मदद के लिए लगाई गई पाबंदी को भी उठाने की मांग की जा रही है.
क्षतिग्रस्त मकानों से निकले अवशेष
सिविल डिफेंस एजेंसी की ओर से दिखाए गए फुटेज में बचावकर्मियों को ध्वस्त पड़े मकानों के अंदर से बुरी तरह जले हुए अवशेषों को निकालते हुए दिखाया गया है. वहीं घटना को लेकर इजरायली सेना का कहना है कि उसने किसी स्ट्रक्चर से ऑपरेट कर रहे कुछ संदिग्धो पर हमला किया है.