पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने किसानों से विधायक पर हमला करने को कहा

2 hours ago

Last Updated:October 21, 2025, 08:21 IST

पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने किसानों से सुसाइड के बजाय विधायकों को मारने या काटने की अपील कर विवाद खड़ा किया. मंत्री संजय शिरसाट ने उन्हें किसानों को भड़काने के बजाय अपने शब्दों पर अमल करने की चुनौती दी.

पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने किसानों से विधायक पर हमला करने को कहापूर्व मंत्री बच्चू कडू ने दिया भड़काऊ बयान

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री-विधायक बच्चू कडू ने किसानों को भड़काऊ बयान देकर उकसाया है. प्रहार संगठन के प्रमुख पूर्व विधायक बच्चू कडू ने किसानों से सुसाइड करने के बजाय विधायक को ‘मारने या काटने’ की अपील करके विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने किसानों से कहा कि वे आत्महत्या न करें, बल्कि इसके बदले विधायक को मारें और काटें. उनके इस बयान पर शिवसेना नेता और मंत्री संजय शिरसाट ने उन्हें किसानों को उकसाने से रोकने की सलाह दी है.

अमरावती जिले के प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता ने एक सभा को संबोधित करते हुए किसानों से कहा कि अगर वे चाहते हैं कि सरकार उनकी समस्याओं को जल्दी हल करे, तो वे सुसाइड करने के बजाय विधायकों को हिंसक तरीके से निशाना बनाएं.

विधायक के घर के सामने बिना कपड़ों के बैठना चाहिए – कडू

कडू ने कथित तौर पर कहा कि सुसाइड क्यों करनी है? विधायक को मारो, काटो. उन्होंने आगे कहा कि किसानों को विधायक के घर के सामने बिना कपड़ों के बैठना चाहिए और पेशाब करना चाहिए. अगर ये चीजें की जाती हैं, तो सरकार पटरी पर आ जाएगी. इस बयान का वीडियो प्रसारित होने के बाद शिवसेना नेता एवं मंत्री संजय शिरसाट ने कडू को किसानों को भड़काने के बजाय अपने शब्दों पर अमल करने की चुनौती दी.

उन्होंने कहा कि बच्चू कडू को ये सब खुद करना चाहिए. क्या वह (उन्हें भड़काकर) किसानों के खिलाफ और अपराध दर्ज करवाना चाहते हैं? उन्हें अपनी ज़ुबान पर लगाम लगानी चाहिए. (सितंबर में बाढ़ और बारिश के कारण) किसान पहले से ही संकट में हैं. क्या कडू चाहते हैं कि वे हत्याएं करें? कुछ रिपोर्टों के अनुसार, कडू पेशे के तौर पर पहले से ही विवादों में रहे हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 21, 2025, 08:21 IST

homenation

पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने किसानों से विधायक पर हमला करने को कहा

Read Full Article at Source