Last Updated:December 19, 2025, 21:19 IST
नई दिल्ली में नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वैन वील और एमईए एस जयशंकर.नई दिल्ली. विदेशी हथियारों के दम पर उछलने वाला पाकिस्तान अब बैचेन हो उठा है. दरअसल, भारत और नीदरलैंड में शुक्रवार को कई समझौते पर सहमति बनी, लेकिन नई दिल्ली में हुई इस खास बैठक ने पाकिस्तान के लिए परेशानी बढ़ा दी. नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वैन वील और एमईए एस जयशंकर ने शुक्रवार को द्विपक्षीय बैठक की. इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच व्यापार, रक्षा, शिपिंग, पानी, कृषि, स्वास्थ्य और संस्कृति समेत अलग-अलग क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर चर्चा हुई. इसके अलावा, दोनों नेताओं ने बहुपक्षीय सहयोग और वैश्विक मुद्दों पर भी बातें की. मीटिंग के दौरान विदेश मंत्रालय में सेक्रेटरी (पश्चिम) सिबी जॉर्ज और दूसरे अधिकारी भी मौजूद थे. नीदरलैंड ने पाकिस्तान को हथियार बेचने के मामले में भी भारत को भरोसा दिलाया है. नीदरलैंड के विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को हथियार बेचने के सिलसिले में अंतिम इस्तेमाल पर ध्यान दिया जा रहा है.
यूरोपीय हथियारों के पाकिस्तान पहुंचने को लेकर दिल्ली में काफी बेचैनी है, जिस पर अक्सर आतंकवाद को सपोर्ट करने और उसके ऐसे अप्रत्याशित कामों के आरोप लगते रहे हैं जो इस क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करते हैं. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के 2020-2024 के डेटा से पता चलता है कि नीदरलैंड्स ने पाकिस्तान के हथियारों के इंपोर्ट में एक बड़ा हिस्सा सप्लाई किया है, जिसमें मुख्य रूप से नेवल प्लेटफॉर्म और सबसिस्टम शामिल हैं. डेविड वील ने कहा कि भारत और नीदरलैंड्स उन मुद्दों पर मिलकर काम करते हैं जो दो देशों के साझा भविष्य को बनाते हैं. दोनों देशों ने रक्षा, साइबर और सेमीकंडक्टर समेत कई क्षेत्रों में छह एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “भारत और नीदरलैंड उन मुद्दों पर मिलकर काम करते हैं जो हमारे साझा भविष्य को बनाते हैं. मंत्री एस जयशंकर के साथ मेरी मीटिंग में, हमने क्षेत्रीय स्थिरता, इंडो-पैसिफिक और तेजी से बदलती दुनिया में किस तरह के सहयोग की जरूरत है, इस पर चर्चा की.” उन्होंने कहा, “इस दौरे के साथ, हम अगला कदम उठा रहे हैं. हम छह नए एमओयू सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, जिसमें रक्षा, साइबर और सेमीकंडक्टर शामिल हैं. इस तरह भारत और नीदरलैंड इनोवेशन और अर्थव्यवस्था में एक साथ निवेश करते हैं.”
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में करहा, “भारत ईयू के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट वार्ता में निर्णायक फेज में पहुंच रहे हैं. नीदरलैंड्स के साथ संबंधों को भारत द्विपक्षीय तौर पर और ईयू के महत्वपूर्ण साझेदार के तौर पर महत्व देता है.” मंत्रालय ने आगे कहा, “भारत और नीदरलैंड्स में कई समझौते पर सहमति बनी है.” यह भी बताया गया कि सेमीकंडक्टर में सहयोग के क्षेत्र में दोनों देश करीब आ रहे हैं.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 19, 2025, 21:19 IST

1 hour ago
