पुलिस को छकाने में माहिर था A121 गैंग का सरगना, क्राइम की 'काली किताब' पढ़िये

5 hours ago

Last Updated:July 28, 2025, 12:54 IST

Gangster Dablu Yadav Encounter: बिहार के बेगूसराय का कुख्यात गैंगस्टर डब्लू यादव 27-28 जुलाई की रात में यूपी पुलिस की मुठभेड़ में यूपी के ही हापुड़ में ढेर कर दिया गया.हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) नेता की हत्या...और पढ़ें

पुलिस को छकाने में माहिर था A121 गैंग का सरगना, क्राइम की 'काली किताब' पढ़ियेबेगूसराय का कुख्यात गैंगस्टर डब्लू यादव हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.

हाइलाइट्स

बेगूसराय का कुख्यात गैंगस्टर डब्लू यादव हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में ढेर, 50 हजार का था इनामी. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता राकेश कदम का था हत्यारा, 24 संगीन मामलों में था वांटेड. A121 गैंग का सरगना डब्लू यादव को यूपी STF और बिहार पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया.

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय का कुख्यात गैंगस्टर डब्लू यादव ने अपने नाम को डेढ़ दशक तक इलाके में खौफ का पर्याय बना लिया था,लेकिन रविवार (27-28 जुलाई) की रात उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. यूपी STF की नोएडा यूनिट, बिहार पुलिस और हापुड़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में यह कार्रवाई हुई. डब्लू पर 50 हजार रुपये का इनाम था और वह 24 संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था. उसके पास से कार्बाइन, पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए. बता दें कि डब्लू यादव, साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञानडोल गांव का निवासी, पिछले 15 सालों से अपराध की दुनिया में सक्रिय था. उसका गैंग A121 बेगूसराय में हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल था.

डब्लू यादव के खिलाफ 22 मामले बेगूसराय, एक बलिया (यूपी) और एक मुंगेर (बिहार) में दर्ज थे. उसने 2017 में महेंद्र यादव की हत्या की, क्योंकि उसने डब्लू यादव के खिलाफ गवाही दी थी. यह हत्या बेगूसराय में उसके खौफ को बताती है. सबसे सनसनीखेज मामला 24 मई 2025 का है जब डब्लू ने अपने गैंग के साथ हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के साहेबपुर कमाल प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार उर्फ राकेश कदम का अपहरण किया. दियारा क्षेत्र में ले जाकर उनकी हत्या कर शव को बालू में दफना दिया गया. इस घटना ने बेगूसराय में भारी बवाल मचाया, नेशनल हाईवे-31 जाम हुआ. खास बात यह कि राकेश की मां शुकंतला देवी ने डब्लू के लिए फांसी की मांग की. इस मामले में वह फरार था और बिहार पुलिस ने उस पर इनाम घोषित किया था.

पुलिस ने घेराबंदी कर एनकाउंटर किया

डब्लू का आपराधिक नेटवर्क केवल बेगूसराय तक सीमित नहीं था. वह उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भी व्यापारियों को निशाना बना रहा था. उसका गैंग गवाहों को धमकाने और रंगदारी वसूलने में माहिर था. उसके खिलाफ दर्ज 24 मामलों में दो हत्या, छह हत्या के प्रयास, दो लूट, एक डकैती और दो रंगदारी के मामले शामिल थे. उसकी गिरफ्तारी से बचने की कला और तकनीकी निगरानी से बचने की क्षमता ने उसे कुख्यात बना दिया था. लेकिन, हर कुख्यात का अंत आता है और हापुड़ में गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ली. डब्लू ने आत्मसमर्पण के बजाय गोलीबारी शुरू की तो जवाब में STF ने उसे ढेर कर दिया. अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया. इस एनकाउंटर ने बेगूसराय में उसके आतंक के युग का अंत किया, लेकिन उसके गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

Location :

Begusarai,Bihar

homebihar

पुलिस को छकाने में माहिर था A121 गैंग का सरगना, क्राइम की 'काली किताब' पढ़िये

Read Full Article at Source