पीपलखूंट तहसीलदार योगेश जायसवाल का हार्ट अटैक से निधन, इलाज ही नहीं मिल पाया

3 weeks ago

Last Updated:September 23, 2025, 10:31 IST

Pratapgarh News: राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट तहसीलदार को सोमवार को हार्ट अटैक आ गया. उनको स्थानीय सीएचसी ले जाया गया लेकिन वहां उन्हें उपचार नहीं मिला. इसके चलते तहसीलदार की तड़प-तड़पकर मौत हो गई.

पीपलखूंट तहसीलदार योगेश जायसवाल का हार्ट अटैक से निधन, इलाज ही नहीं मिल पायाअस्पताल मेें तहसीलदार की बीपी तक चैक नहीं की जा सकी.

प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट तहसीलदार योगेश जायसवाल का सोमवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. हैरानी की बात यह है कि सरकारी अधिकारी ही सरकारी सिस्टम का शिकार हो गया. सीने में दर्द की शिकायत के बाद तहसीलदार जायसवाल को पीपलखूंट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) ले जाया गया था. लेकिन वहां उन्हें उपचार नहीं मिल पाया. इलाज के इंतजार में तहसीलदार करीब एक घंटे तक तड़पते रहे. बाद में उनको हायर सेंटर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही तहसीलदार ने दम तोड़ दिया. उनकी उम्र महज 38 साल थी.

परिजनों के अनुसार सोमवार सुबह अचानक तहसीलदार जायसवाल को सीने में दर्द महसूस हुआ. उन्होंने घबराहट और बेचैनी की शिकायत की. इस पर परिजन और स्टाफकर्मी उन्हें तुरंत पीपलखूंट अस्पताल लेकर पहुंचे. आरोप है कि अस्पताल में उन्हें समय पर न तो ऑक्सीजन दी गई और न ही बीपी तथा शुगर जैसी जरूरी जांचें की गईं. वे करीब एक घंटे तक इलाज का इंतजार करते रहे. बाद में उनकी स्थिति बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही तहसीलदार की सांसों की डोर टूट गई.

ज्यादा कार्यभार के कारण तनाव में थे
तहसीलदार जायसवाल की पत्नी उषा जायसवाल ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि उनके पति लंबे समय से ज्यादा कार्यभार के कारण तनाव में थे. अगर अस्पताल में उन्हें समय पर उपचार मिला होता तो शायद आज वे उनके साथ होते. बकौल ऊषा हम एक घंटे तक केवल इंतजार ही करते रहे लेकिन पति को प्राथमिक उपचार भी नहीं मिला. उन्होंने बताया कि उनके पति अक्सर घर पर स्टाफ की कमी और बढ़ते दबाव की चर्चा करते थे. वे कुछ समय पहले ही बच्चों सहित पीपलखूंट शिफ्ट हुई थीं. तहसीलदार योगेश जायसवाल की असामयिक मृत्यु ने परिवार की उम्मीदें बिखर गईं. उनके परिवार में पत्नी के अलावा बेटा रौनक, बेटी तनुश्री और वृद्ध पिता हैं.

पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है
घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया और एसपी बी. आदित्य सहित कई प्रशासनिक अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे. कलेक्टर ने कहा कि यदि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डॉक्टर्स से रिपोर्ट ले ली गई है. पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है. शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने तहसीलदार जायसवाल की मौत पर गहरा शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Sandeep Rathore

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...

और पढ़ें

Location :

Pratapgarh,Pratapgarh,Rajasthan

First Published :

September 23, 2025, 10:30 IST

homerajasthan

पीपलखूंट तहसीलदार योगेश जायसवाल का हार्ट अटैक से निधन, इलाज ही नहीं मिल पाया

Read Full Article at Source