Last Updated:December 12, 2025, 13:49 IST
PM Naredra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्ते एक समय काफी मजबूत हुआ करते थे. ट्रंप सरकार की टैरिफ पॉलिसी के चलते दोनों नेताओं के संबंधों में थोड़ी तल्खी आ गई. भारतीय उत्पादों पर 50 फीसद टैरिफ लगाने के बाद से दोनों नेताओं ने मंच भी साझा नहीं किया है.
PM Naredra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई है. (फाइल फोटो/AP)PM Naredra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मधुर रिश्तों से पूरी दुनिया वाकिफ थी. ट्रंप के पहले कार्यकाल में भारत में उनका जबरदस्त तरीके से वेलकम किया गया था. ‘नमस्ते ट्रंप’ की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी थी. डोनाल्ड ट्रंप ने जब दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभाला तो ट्रंप ने ‘अमेरिका फर्स्ट’ की नीति को आक्रामक तरीके से आगे बढ़ाया. उन्होंने रेसिप्रोकल टैरिफ (मतलब अमेरिकी उत्पादों पर जो देश जितना शुल्क लगाएगा, अमेरिका भी उतना ही लगाएगा) की पॉलिसी पर अमल करना शुरू कर दिया. शुरुआत में भारतीय प्रोडक्ट्स पर 25 फीसद अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 50 फीसद कर दिया गया था. उसके बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे. पीएम मोदी सोशल मीडिया पोस्ट में अक्सर ट्रंप को ‘माई फ्रेंड’ कहकर संबोधित किया करते थे. टैरिफ विवाद के बाद इस संबोधन में बदलाव आया है.
पीएम मोदी और राष्ट्रति ट्रंप के बीच गुरुवार 11 दिसंबर को एक अरसे के बाद फोन पर बातचीत हुई. बातचीत के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर लिखा, ‘मेरी राष्ट्रपति ट्रंप से बहुत दोस्ताना और अच्छी बातचीत हुई. हमने भारत-अमेरिका संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की. भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.’ इस पोस्ट में ‘माई फ्रेंड’ शब्द का उल्लेख नहीं है. अब सवाल उठता है कि नरेंद्र मोदी के एक्स हैंडल से राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर किए गए पोस्ट में आखिरी बार कब माई फ्रेंड का उल्लेख किया गया था? नरेंद्र मोदी के X हैंडल को खंगालने पर पता चलता है कि ट्रंप को आखिरी बार 16 सितंबर 2025 को माई फ्रेंड कहकर संबोधित किया गया था.
फोन पर क्या हुई बात?
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की. इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी. दोनों नेताओं ने व्यापार, ऊर्जा और रक्षा के मुद्दे पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की और सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के लगातार मजबूत होने पर संतोष व्यक्त किया. पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के साझा प्रयासों में गति बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया. इसके अलावा दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका की नीति के तहत मजबूत टेक्नोलॉजी, ऊर्जा, रक्षा एवं सुरक्षा और अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.
किस बात पर बनी सहमति?
नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी चर्चा की और साझा चुनौतियों से निपटने के साथ ही आम हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए. इसके साथ ही दोनों नेता संपर्क में बने रहने पर भी सहमत हुए. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के उप प्रधानमंत्री तथा विदेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री अंतोनियो तायानी से मुलाकात की थी. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने इटली-भारत संयुक्त रणनीतिक कार्ययोजना 2025-2029 के क्रियान्वयन के लिए दोनों पक्षों द्वारा उठाए जा रहे सक्रिय कदमों की सराहना की. वार्ता में व्यापार, निवेश, अनुसंधान, इनोवेशन, डिफेंस, स्पेस, आतंकवाद-रोधी सहयोग, शिक्षा और लोगों से लोगों के संबंधों सहित कई प्राथमिकता क्षेत्रों को शामिल किया गया.
About the Author
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 12, 2025, 13:49 IST

1 hour ago
