Last Updated:December 12, 2025, 07:55 IST
दिसंबर के 11 दिन बीतने के बाद भी राजधानी में कड़ाके की सर्दी नहीं आई है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अभी भी सुबह का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा है, ऐसे में अभी तक दिल्ली में सर्दी क्यों नहीं पड़ रही है, आइए जानते हैं क्या कहते हैं मौसम विभाग के एक्सपर्ट..
दिल्ली में क्यों नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड, कब पड़ेगी दिल्ली की सर्दी, जानें. Delhi winter and cold wave: दिसंबर और जनवरी इन दो महीनों में भीषण ठंड की उम्मीद की जाती है. बीते वर्षों में दिसंबर में दिल्ली का तापमान काफी नीचे चला जाता था और घने कोहरे के साथ ही ठिठुरन बढ़ जाती थी लेकिन इस बार दिसंबर के 11 दिन बीतने के बाद भी न तो शीतलहर चल रही हैं और न ही कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. गुरुवार को मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया कि सुबह का अधिकतम और न्यूनतम तापमान अभी भी औसत से ज्यादा है.
आईएमडी का डेटा बताता है कि लोधी रोड पर बुधवार से गुरुवार सुबह 08.30 बजे के बीच अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत से 0.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था.
क्यों नहीं पड़ रही कड़ाके की सर्दी?
मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि जब वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आता है तो सर्दी बढ़ती है. जितना स्ट्रॉंग पश्चिमी विक्षोभ होगा, उतनी ही सर्दी ज्यादा पड़ेगी. इसके चलते सूखी ठंडी उत्तरी पश्चिमी हवाएं दिल्ली-एनसीआर और भारत के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में पहुंचती हैं और सर्दी बढ़ाती हैं. दिसंबर में अभी तक ऐसा कोई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस देखने को नहीं मिला है. यही वजह है कि अभी तक दिल्ली कड़ाके की सर्दी के लिए इंतजार कर रही है.
कब पड़ेगी दिल्ली की सर्दी?
आईएमडी से जुड़े वैज्ञानिक ने बताया कि भारत मौसम विभाग का पूर्वानुमान बताता है कि 13 दिसंबर को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना दिख रही है लेकिन यह बहुत मजबूत नहीं होगा. लिहाजा इसकी वजह से सिर्फ जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में बारिश होने का अनुमान है लेकिन दिल्ली-एनसीआर की सर्दी में इसका कोई खास फायदा नहीं होने वाला है. यहां मौसम इस हफ्ते तक लगभग यही रहने वाला है.
हालांकि अगले हफ्ते में तापमान में 2 से 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है और इससे सर्दी बढ़ने का अनुमान है.
सर्दी बढ़ने से बढ़ेगा प्रदूषण स्तर
दिल्ली में हवाएं चलने और धूप निकलने के कारण प्रदूषण स्तर में भी कुछ कमी देखी गई है हालांकि अभी भी यहां की हवा बहुत खराब श्रेणी में है, लेकिन सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट के वायु प्रदूषण विशेषज्ञ विवेक चट्टोपाध्याय कहते हैं कि जैसे ही दिल्ली में सर्दी का सितम बढ़ेगा, प्रदूषण स्तर भी गहराता जाएगा. सर्दी बढ़ने, कोहरा पड़ने और हवा की रफ्तार धीमी होने से प्रदूषण तत्व जमीन के काफी नजदीक रहेंगे और छंटेंगे नहीं और दिल्ली की एक्यूआई में बढ़ोत्तरी हो सकती है. आने वाले दिनों में दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स सीवियर हो सकता है. इससे बचने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है.
About the Author
प्रिया गौतमSenior Correspondent
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
December 12, 2025, 07:55 IST

1 hour ago
