पाकिस्तान से हमले के बाद ब्लैकआउट, धमाकों की आवाज सुनाई दे रही

8 hours ago

Last Updated:May 09, 2025, 11:28 IST

जयपुर, आठ मई , राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले में बृहस्पतिवार रात को ब्लैकआउट के बीच भारी गोलाबारी की आवाज सुनी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तान से हमले के बाद ब्लैकआउट, धमाकों की आवाज सुनाई दे रही

पाकिस्तान ने पठानकोट पर किया हमला, भारत ने किया नाकाम, पाक की 8 मिसाइलें मार गिराईं...

जयपुर, आठ मई ,  राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले में बृहस्पतिवार रात को ब्लैकआउट के बीच भारी गोलाबारी की आवाज सुनी गयी. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के बाद आज तड़के जब पाकिस्तान आर्मी ने 15 शहरों को निशाना बनाया तो कोई भी मिसाइल जमीं पर नहीं आ सका.

शाम को जब हमारे गृह सचिव और सेना के अधिकारियों ने पोल-खोल किया तो जनरल आसिम मुनीर बुरी तरह तिलमिला गया. उसने शाहबाज शरीफ की सलाह को धता बताते हुए भारत पर जवाबी कार्रवाई का ऐलान कर दिया. शाम सात बजे पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब के इलाकों में ड्रोन और जेट से हमला बोल दिया.

लेकिन इसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के दो जेएफ-17 फाइटर जेट ध्वस्त हो चुके हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. उधर भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सियालकोट और लाहौर पर निशाना साधा है.

इस बाच राजस्थान के सभी लोगों से अपील है कि सीमा के पास हैं तो बिना बत्ती जलाए आराम करें. आपके लिए हमारी सेना मुस्तैद है. इस बीच पाकिस्तान ने सिर्फ राजस्थान नहीं बल्कि पंजाब और जम्मू-कश्मीर के कई सीमावर्ती इलाकों को भी निशाना बनाया हैे. वहां मुंह की खानी पड़ी है. इस बीच पैरा मिलिट्री की छुट्टी कैंसिल है.

homenation

पाकिस्तान से हमले के बाद ब्लैकआउट, धमाकों की आवाज सुनाई दे रही

Read Full Article at Source