Live now
Last Updated:May 09, 2025, 11:10 IST
India Pakistan War News LIVE Updates: सैन्य सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आई मिसाइलों एवं ड्रोन ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा एवं अरनिला कस्बों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत के एयर डि...और पढ़ें

श्रीनगर में ब्लैकआउट के दौरान की तस्वीर.
India Pakistan War News: भारत ने पाकिस्तान के कायराना हमले का जवाब देना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान ने गुरुवार शाम को जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के सीमा क्षेत्रों में हवाई हमले और ड्रोन हमले करके तनाव को और भड़का दिया. शुक्रवार आधी रात के बाद, भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पाकिस्तान के कई टारगेट्स के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया. भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि उसकी कार्रवाई कंट्रोल और नपी-तुली होगी, लेकिन पाकिस्तान के हमलों का “जैसे को तैसा” जवाब दिया जाएगा. सरकार ने कहा था, “भारतीय सशस्त्र बल तनाव को ना बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं, बशर्ते कि इसे पाकिस्तानी सेना भी माने.”
भारत ने पाकिस्तान के हमलों का जवाब देते हुए ना सिर्फ इस्लामाबाद को निशाना बनाया, बल्कि रावलपिंडी, पेशावर और लाहौर में भी जवाबी हमला किया. भारत ने बृहस्पतिवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया.
अखनूर, सांबा, बारामूला और कपुवाड़ा तथा विभिन्न स्थानों पर विस्फोट और सायरन की आवाज सुनी गईं. भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर रात के समय बड़े पैमाने पर एयर अलर्ट ऑपरेशन चलाया. भारत के एस-400 सहति तमाम एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के तमाम मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया.
Operation Sindoor LIVE Updates: 'पूरी दुनिया ने पाकिस्तान का बेशर्मी से भरा चरित्र देखा है'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमारे बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया… पाकिस्तान किस रूप में अलग-थलग पड़ा आज दुनिया के सामने कराहता हुआ नजर आ रहा है… पाकिस्तान का बेशर्मी पूर्ण चरित्र देखा है कि भारत की कार्रवाई से आतंकवादी मारे गए उसमें पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारी और नेताओ की उपस्तिथि दुनिया की आंख को खोलने वाला होना चाहिए कि वह आतंकवाद को आश्रय ही नहीं देता बल्कि आतंकी-गतिवधियों सीधे-सीधे लिपटा है…”
India Pakistan War News LIVE: होशियारपुर के एक खेत में मिली पाकिस्तानी मिसाइल
होशियारपुर के हलका मुकेरियां का गांव बह फत्ता में पाकिस्तान द्वारा दागी गई कई मिसाइलों में से एक मिसाइल खेतों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बता दें कि पाकिस्तान द्वारा कई बार दसूहा के इलाके में मिसाइल हमला किया गया परंतु हमारी एयर डिफेंस ने ज्यादातर मिसाइलें हवा में ही नष्ट कर दी. यह मिसाइल एक खेतों में पड़ी है जिसका कुछ हिस्सा टूटकर अलग हुआ है. अधिक जानकारी देते हुए स्थानिक निवासी नौजवान ने बताया कि कल देर शाम खेत के मालिक को इस मिसाइल का होने का पता लगा उसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. दसूहा और मुकेरियां पुलिस द्वारा इलाके को सील कर दिया गया है और कुछ देर बाद भारतीय एयर फोर्स और आर्मी के अधिकारी यहां पहुंचकर अगली कारवाही शुरू करेंगे. कल मौके पर पहुंची अधिकारियों की टीम का कहना था कि यह मिसाइल अभी भी जिंदा हो सकती है इसलिए कोई भी इसके पास ना जाए.
Operation Sindoor LIVE Updates: तीनों सेना के चीफ और CDS से मिले राजनाथ सिंह
पाकिस्तान से जारी तनाव को लेकर भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के प्रमुख शुक्रवार को साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय पहुंचे, जहां राजनाथ सिंह ने उनसे मुलाकात की और हालिया घटनाओं का पूरा ब्योरा लिया. इसके बाद उन्होंने सीडीएस जनरल अनिल चौहान से भी मुलाकात की.
India Pakistan War News LIVE: राजस्थान के जैसलमेर से जिंदा बम बरामद, पठानकोट में ड्रोन-मिसाइल मिले
Operation Sindoor LIVE Updates: राजस्थान के जैसलमेर में एक जिंदा बम मिला है. पुलिस उस स्थान पर पहुंची है, जहां से बम बरामद हुआ है. इसी तरह से पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल के टुकड़े भी पाए गए हैं. पठानकोट में सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है. रातभर जैसलमेर में पाकिस्तान की तरफ ड्रोन और मिसाइल हमले होते रहे, जिसे सेना ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए तबाह कर दिया. जैसलमेर में पाकिस्तानी हमलों के मद्देनजर ब्लैकआउट भी किया गया था.
Operation Sindoor LIVE Updates: कैसे पाकिस्तानी ड्रोन-मिसाइल को मार गिराया? एयर फोर्स ने दिया जवाब
India Pakistan War News LIVE: भारतीय वायुसेना द्वारा प्रदान की गई एयर डिफेंस छतरी सुनिश्चित करती है कि जनता सुरक्षित रहे. 8-9 मई की रात पाकिस्तानी ड्रोन के खिलाफ भारतीय वायुसेना ने CUAS, पेचोरा, SAMAR और AD गन का इस्तेमाल किया. भारतीय वायुसेना की अभेद्य एयर डिफेंस दीवार हमेशा अलर्ट रहती है. इसी वजह से पाकिस्तान अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका.
India Pakistan War News LIVE: 48 घंटे में घुटने पर आया पाकिस्तान, दुनिया के सामने पैसों के लिए गिड़गिड़ाया
पाकिस्तान को भारत से जंग की भारी कीमतचुकानी पड़ रही है और शायद यही वजह है कि वह तनाव को खत्म करने के लिए दुनिया के सामने गिड़गिड़ा रहा है. शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली पाकिस्तानी सरकार ने कहा, “भारत की जवाबी कार्रवाई से हुए भारी नुकसान के बाद हम अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से अधिक कर्ज उपलब्ध कराने की अपील करते हैं.” रॉयटर्स ने पाकिस्तानी सरकार का हवाला देते हुए कहा, “हम अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से बढ़ते युद्ध और गिरते शेयर बाजारों के बीच तनाव कम करने का समर्थन करने का आग्रह करते हैं.”
Operation Sindoor Live Updates: चंडीगढ़ में ड्रोन अटैक का सायरन बजा, एयर फोर्स ने जारी की चेतावनी
चंडीगढ़ में लगातार 10 मिनट से ड्रोन अटैक का सायरन बजा है. एयर फोर्स स्टेशन ने चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन अटैक की संभावना को देखते हुए सायरन बजाया गया. मतलब यह है कि पाकिस्तान ड्रोन से हमला कर सकता है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट के आसपास ड्रोन की हलचल देखी गई है. सभी लोगों के घरों की बालकनी से दूर रहने की सलाह दी गई है.
India Pakistan War News LIVE: सांबा में कई पाकिस्तानी घुसपैठियों को बीएसएफ ने किया ढेर
ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स: भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच सीमा पार से घुसपैठियों को लाने की भी पूरी कोशिश जारी है, लेकिन बीएसएफ ने इसे नाकाम कर दिया है. सांबा में कई पाकिस्तानी घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि ये घुसपैठिए जिनकी भारत में घुसने की कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है, वो सभी जैश ऑपरेटिव हो सकते हैं.
Operation Sindoor LIVE Updates: कहीं फिर से 9 मई काला दिवस ना हो जाए, पाकिस्तान सरकार और फौज को डर
भारत-पाकिस्तान लाइव अपडेट्स: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान में इमरान खान की रिहाई को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गए. पाकिस्तान सरकार और फौज को डर है कि कहीं फिर से 9 मई काला दिवस ना हो जाए. इमरान खान की गिरफ्तारी से शुरू हुआ था 9 मई का काला दिवस. इस घटना की वजह से पाकिस्तान को अरबों का नुकसान हुआ था और पाकिस्तान सेना समेत 40 इमारतों को नुकसान पहुंचा था.
India Pakistan Tension News LIVE: उरी, नौशेरा औऱ कुपवाड़ा में अब भी पाकिस्तान की गोलाबारी जारी
भारत पाकिस्तान जंग लाइव अपडेट्स: जम्मू-कश्मीर में एलओसी के नजदीक वाले इलाकों में पाकिस्तान की गोलाबारी अब भी जारी है, जिसका सेना की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाए पाकिस्तान ने रातभर राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के सीमाई इलाकों में ना सिर्फ बमबारी की बल्कि लगातार गोलाबारी भी की.
India Pakistan War News LIVE: उमर अब्दुल्ला जम्मू के लिए रवाना, कहा- पाकिस्तान का हर हमला नाकाम
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला हालात का जायजा लेने के लिए जम्मू जा रहे हैं. उन्होंने खुद ‘एक्स’ पर इसकी जानकार दी. उमर अब्दुल्ला ने लिखा, “जम्मू की ओर जा रहा हूं, ताकि गुरुवार रात जम्मू शहर और अन्य हिस्सों पर हुए असफल पाकिस्तानी ड्रोन हमले की स्थिति का जायजा ले सकूं.” उन्होंने यह भी कहा कि सेना ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया है.
India Pakistan War News LIVE: राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, हेडक्वॉर्टर में मौजूद रहने के निर्देश
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. सीमा पर उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए उन्होंने राज्य भर में, विशेषकर सीमा जिलों में, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने और उन्हें मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए.
India Pakistan War News LIVE: अकेले आर्मी एयर डिफेंस ने मार गिराए पाकिस्तान के 45 ड्रोन
रक्षा सूत्र ने बताया कि अकेले अकेले आर्मी एयर डिफेंस सिस्टम ‘आकाश’ ने पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम कर दिया. सिर्फ सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने कम से कम 45 ड्रोन मार गिराए… यह लद्दाख से लेकर भुज तक हुआ पूरे क्षेत्र में… लेह में सैन्य ढांचे को भी पाकिस्तान ने गुरुवार रात निशाना बनाया. हालांकि, सेना के एयर डिफेंस से उसे नाकाम कर दिया. पाकिस्तान ने LoC और IB के साथ अलग अलग जगह पर स्वार्म ड्रोन भेजने की कोशिश की. काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन में तकरीबन 45-50 से ज्यादा ड्रोन को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट किया गया. ड्रोन को बर्बाद करने के लिए एल-70 गन, Zu-23mm, शिल्का और काउंटर-UAS सिस्टम का इस्तेमाल किया गया.
India Pakistan War News LIVE: 'पाकिस्तान को टेररिस्ट स्पॉन्सर देश घोषित करे अमेरिका'
पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने एक बड़ा बयान है. उन्होंने कहा, “आतंकवाद को समर्थन देकर पाकिस्तान ने संघर्ष शुरू किया; अब समय आ गया है कि अमेरिका उसे आतंकवाद प्रायोजक राष्ट्र घोषित करे.” पहलगाम हमले के बाद भारत ने इसका बदला लेने के लिए 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जिसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार भारत के सीमाई राज्यों पर मिसाइल से हमले कर रहा है.
India Pakistan War News LIVE: 'भारत और पाकिस्तान जंग में शामिल नहीं होगा अमेरिका'
न्यूयॉर्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, अमेरिका ने कहा है कि वह एक ऐसे युद्ध में शामिल नहीं होगा जो “मूल रूप से हमारा मामला नहीं है”. हालांकि अमेरिका भारत और पाकिस्तान को नियंत्रित नहीं कर सकता, वह इन दोनों परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है, उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने गुरुवार को एक टीवी इंटरव्यू में कहा. वेंस से जब पूछा गया कि ट्रंप प्रशासन भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध के बारे में कितना चिंतित है, तो उन्होंने कहा, “देखिए, हम किसी भी समय परमाणु शक्तियों के टकराने और बड़े संघर्ष के बारे में चिंतित हैं.”
India Pakistan War News LIVE: पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से रातभर होती रही गोलाबारी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तान की तरफ से रातभर गोलाबीर होती रही. सुरक्षा के लिहाज से सभी नागरिकों को पहले इलाके से हटा दिया गया था. हालांकि, पाकिस्तान के हर हमले को सेना ने नाकाम कर दिया. और जवाबी कार्रवाई की.
India Pakistan War News LIVE: 'चीन के मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल कर रहा पाकिस्तान, लेकिन S-400 बेमिसाल है'
नई दिल्ली. सीमा राज्यों के विभिन्न हिस्सों में पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को रोके जाने पर डिफेंस एक्सपर्ट प्रफुल बक्शी ने कहा, “यह साबित करता है कि यह पाकिस्तानी हमला था. यह भी साबित हो चुका है कि पाकिस्तान चीनी आधारित मिसाइल सिस्टम का उपयोग कर रहा है. कुल मिलाकर, पाकिस्तान आक्रामक है और हमारे हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश कर रहा है, और अब वह हमले करना चाहता है… S400 एक बहुत ही असरदार डिफेंस सिस्टम है…”
India Pakistan War News LIVE: 'सभी घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें और रोशनी बंद रखें'
अमृतसर के डीपीआरओ ने एक बयान में कहा, “सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें और रोशनी बंद रखें और खिड़की के पर्दे खींचे रहें. घबराने की जरूरत नहीं है, अभी सायरन बजेगा और संदेश स्पष्ट होने पर हम दोबारा संदेश भेजेंगे. हमारे सशस्त्र बल काम पर हैं और हमें घर के अंदर रहकर उनका समर्थन करने की जरूरत है. घबराने की जरूरत नहीं.”
India Pakistan War News LIVE: राजौरी और जम्मू में पाकिस्तान की गोलाबारी, धमाकों से गूंज रहा इलाका
पाकिस्तान की तरफ से जम्मू में लगातार बमबारी की जा रही है. राजौरी में भी गोलाबारी का सिलसिला नहीं थम रहा. दो घंटे 7 मिनट्स कई गोले दागे गए. अभी भी गोलाबारी जारी. 4 बजकर 21 मिनट्स से लेकर 4:29 तक धमाकों की आवाज़ सुनी गई. जम्मू में फिर ज़ोरदार धमाकों की आवाज़ सुनी गई है. ब्लास्ट की तरह धमाका हुआ.
India Pakistan War News LIVE: बॉर्डर पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अलर्ट मोड पर तैयार भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इसकी पुष्टि की. बीएसएफ जम्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, ‘8 मई 2025 को रात लगभग 11 बजे, बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया.’
Location :
New Delhi,Delhi