Last Updated:September 23, 2025, 16:55 IST
शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है, लेकिन इसके लिए वे पूरा नकद पुरस्कार नहीं पा सकेंगे.

यूं तो किंग खान यानी शाहरुख खान के पास पैसे की कोई कमी नहीं लेकिन अगर नेशनल अवॉर्ड मिले और उसके साथ कैश प्राइज, इसकी अहमियत पैसों से कहीं ज्यादा है. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है, लेकिन इसके लिए वे पूरा नकद पुरस्कार नहीं पा सकेंगे. वजह ये है कि यह शाहरुख का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है, जो वे विक्रांत मैसी के साथ साझा कर रहे हैं.
शाहरुख को पूरा नकद पुरस्कार क्यों नहीं मिलेगा?
1. पुरस्कार क्या है?: शाहरुख खान को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (लीडिंग रोल) का अवॉर्ड मिला है. यह ‘जवान’ फिल्म में उनकी भूमिका के लिए है, जो एटली द्वारा निर्देशित है. यह उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है, जो बॉलीवुड में 30 साल से ज्यादा की मेहनत के बाद मिला.
2. साझा पुरस्कार: यह अवॉर्ड शाहरुख विक्रांत मैसी के साथ साझा कर रहे हैं, जो ’12th फेल’ फिल्म के लिए जीते हैं. नियमों के अनुसार, जब दो लोग एक कैटेगरी में जीतते हैं, तो नकद राशि बराबर बांटी जाती है.
3. नकद राशि कितनी?: सामान्य रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता को 2 लाख रुपये नकद, एक मेडल और सर्टिफिकेट मिलता है. लेकिन साझा होने से शाहरुख और विक्रांत को 1-1 लाख रुपये मिलेंगे. यानी पूरा पुरस्कार नहीं, सिर्फ आधा.
4. क्यों साझा किया गया?: जूरी ने दोनों की परफॉर्मेंस को बराबर माना. ‘जवान’ में शाहरुख की एक्शन और इमोशनल भूमिका को सराहा गया, जबकि ’12थ फेल’ में विक्रांत की सच्ची कहानी पर आधारित भूमिका को. ऐसे में पुरस्कार बांटना आम है, जैसे इस साल कई अन्य कैटेगरी में भी हुआ.
5. पुरस्कार कब और कहां मिला?: पुरस्कार भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिल्ली में दिया. अनाउंसमेंट पहले हो चुका था, और शाहरुख उस समय अपनी नई फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग पोलैंड में कर रहे थे आज वो इस पुरस्कार को लेने के लिए विक्रांत मैसी के साथ खुद मौजूद हैं.
शाहरुख का पहला पुरस्कार
शाहरुख खान ने बॉलीवुड में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी हिट फिल्में दीं, लेकिन राष्ट्रीय पुरस्कार पहली बार मिला है. फैंस इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 640 करोड़ से ज्यादा कमाई की और हिंदी की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में से एक बनी.
इस साल कई साझा पुरस्कार: इस साल कई कैटेगरी में साझा अवॉर्ड हुए, जैसे सपोर्टिंग एक्टर (विजयराघवन और एमएस भास्कर), सपोर्टिंग एक्ट्रेस (जानकी बोडिवाला और उर्वशी), चाइल्ड आर्टिस्ट (तीन विजेता), ओरिजिनल स्क्रीनप्ले (साई राजेश और रामकुमार बालकृष्णन), और बायोग्राफिकल फिल्म (दो फिल्में). यह दिखाता है कि जूरी अच्छी परफॉर्मेंस को सम्मानित करने में उदार है, लेकिन नकद राशि बंट जाती है.
राष्ट्रीय पुरस्कार का महत्व: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारत सरकार द्वारा दिए जाते हैं, जो सिनेमा में अतुलनीय योगदान के लिए दिए जाते हैं. बॉलीवुड में ऐसे अवॉर्ड स्टार्स की प्रतिष्ठा बढ़ाते हैं और युवा कलाकारों को प्रेरित करते हैं.
पुरस्कार दिए जाने के नियम और प्रक्रिया: पुरस्कार जूरी द्वारा चुने जाते हैं, जो फिल्मों की समीक्षा करती है. नकद राशि बांटने का नियम पुराना है. शाहरुख जैसे बड़े स्टार के लिए 1 लाख रुपये कम लग सकते हैं, लेकिन सम्मान की कीमत ज्यादा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 23, 2025, 16:50 IST
QR स्कैन करें, डाउनलोड करें News18 ऐपया वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें