Last Updated:May 06, 2025, 06:20 IST
India Pakistan Tension 10 Updates: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक तनाव बढ़ा. UN महासचिव ने निंदा की, पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दा उठाया. भारत ने 7 मई को मॉक ड्रिल का ऐलान किया. DRDO की सफलता और मूडीज की चेतावनी भी स...और पढ़ें

हलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बंद दरवाजे की बैठक हुई.
हाइलाइट्स
UN महासचिव ने पहलगाम हमले की निंदा की.भारत ने 7 मई को मॉक ड्रिल का ऐलान किया.DRDO ने मल्टी-इंफ्लुएंस ग्राउंड माइन का सफल परीक्षण किया.पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. दोनों देशों के बीच तनाव का यह मुद्दा संयुक्त राष्ट्र तक पहुंच गया. यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है. वहीं पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद की बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाकर तनाव को और हवा दी. इस बीच भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल का ऐलान किया है. उधर DRDO की सफलता और मूडीज की पाकिस्तान को दी गई चेतावनी की खबर कल सुर्खियों में रहीं.
तो आइए, भारत-पाक तनाव से जुड़ी दिन की 10 बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं.
UN महासचिव ने की पहलगाम हमले की निंदा
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, ‘मुझे 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले से लोगों के गुस्से का अहसास है. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूँ और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’
पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद में उठाया कश्मीर का मुद्दा
पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद की एक क्लोज्ड डोर मीटिंग में कश्मीर का पुराना राग छेड़ा. उसने पहलगाम हमले की ‘न्यूट्रल जांच’ की मांग की. इस बैठक में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा हुई, लेकिन भारत ने इसे अपना आंतरिक मामला करार दिया.
पाकिस्तान का आरोप: भारत दिखा रहा आक्रामकता
पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत उसके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई कर रहा है और आक्रामकता दिखा रहा है, जिससे तनाव बढ़ रहा है. यह बयान सिंधु जल संधि के निलंबन और चिनाब नदी का पानी रोकने जैसे भारत के कदमों के बाद आया है.
7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल
भारत-पाक तनाव के बीच गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को 7 मई को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं. इसमें हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन की ड्रिल भी होगी. आम नागरिक और छात्र भी इस मॉक ड्रिल का हिस्सा होंगे.
मॉक ड्रिल पर गृह मंत्रालय की अहम बैठक
7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल से पहले आज गृह मंत्रालय में एक अहम बैठक हुई. इसमें गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, NDRF के डीजी, और सभी राज्यों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मॉक ड्रिल की बारीकियों पर चर्चा हुई.
पाक रक्षा मंत्री का डर: ‘भारत कभी भी हमला कर सकता है’
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस्लामाबाद में कहा, ‘भारत कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर किसी भी समय सैन्य हमला कर सकता है.’ उनके इस बयान से साफ है कि भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान डरा हुआ है.
मल्टी-इंफ्लुएंस ग्राउंड माइन का सफल परीक्षण
भारत-पाक तनाव के बीच DRDO और भारतीय नौसेना ने एक बड़ी सफलता हासिल की. दोनों ने मल्टी-इंफ्लुएंस ग्राउंड माइन (MIGM) का सफल परीक्षण किया, जो समंदर में भारत की ताकत बढ़ाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO और नौसेना को बधाई दी.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को सरकार की चेतावनी
सूचना और आईटी मंत्रालय ने एक नोटिस जारी कर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को चेतावनी दी है. सरकार ने कहा कि सोशल मीडिया पर देशविरोधी बातें करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. यह कदम पहलगाम हमले के बाद फैलाई जा रही फर्जी खबरों को रोकने के लिए उठाया गया है.
पाकिस्तान की आर्थिक हालत और बिगड़ेगी
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि भारत-पाक तनाव और संघर्ष की वजह से पाकिस्तान की आर्थिक हालत और खराब होगी. मूडीज ने कहा कि भारत के सख्त एक्शन से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था तबाही की कगार पर है.
मुरादाबाद में पाकिस्तानी महिलाओं की खबर
मुरादाबाद में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रही 22 पाकिस्तानी महिलाओं के 95 बच्चों की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. कई बच्चों की शादी हो चुकी है, और कई महिलाएँ दादी-नानी बन चुकी हैं. पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है.
पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. UN की निंदा, DRDO की सफलता, और मॉक ड्रिल की तैयारियां भारत की मंशा को साफ करती हैं. दूसरी ओर, पाकिस्तान की बेचैनी उसके रक्षा मंत्री के बयान और मूडीज की रिपोर्ट से साफ है. जैसे-जैसे तनाव बढ़ रहा है. जैसे-जैसे तनाव बढ़ रहा है, भारत अपनी सुरक्षा और कूटनीति पर मजबूती से काम कर रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi