पहलगाम में इन आतंकियों ने ली 26 टूरिस्टों की जान, आप भी देख लें चेहरा

1 week ago

Last Updated:April 23, 2025, 11:54 IST

Pahalgam Attack Terrorist Sketch: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों को गोलियों से भूनने वाले आतंकियों की पहली स्केच सामने आ गई है.

पहलगाम में इन आतंकियों ने ली 26 टूरिस्टों की जान, आप भी देख लें चेहरा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की जान लेने वाले आतंकियों की पहली स्केच सामने आ गई है. इन आतंकियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तलहा के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि पर्यटकों पर चुन-चुनकर गोलियां बरसाने के बाद ये आतंकी पास के पहाड़ी जंगल में जा छुपे हैं. उन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों की तरफ से सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

इन आतंकियों के पहलगाम पहुंचने का रूट भी सामने आया है. सुरक्षाबलों से जुड़े सत्रों के मुताबिक, अभी तक की तफ्तीश में पता चला है कि ये आतंकी करीब 2 हफ्ते पहले ही भारतीय सीमा के अंदर दाखिल हुए थे. फिर वे राजौरी से वधावन होते हुए पहलगाम पहुंचे. यह रियासी उधमपुर का इलाका पड़ता है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 23, 2025, 11:46 IST

homenation

पहलगाम में इन आतंकियों ने ली 26 टूरिस्टों की जान, आप भी देख लें चेहरा

Read Full Article at Source