पहलगाम आतंकी हमले के चलते इस यूनिवर्सिटी की परीक्षा पोस्टपोन, नई तारीख जल्द

1 week ago

Last Updated:April 23, 2025, 08:25 IST

Cluster University Srinagar Exam Postponed: पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की वजह से क्लस्टर यूनिवर्सिटी श्रीनगर ने सुरक्षा कारणों से परीक्षाएं स्थगित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

पहलगाम आतंकी हमले के चलते इस यूनिवर्सिटी की परीक्षा पोस्टपोन, नई तारीख जल्द

आतंकी हमले की वजह से Cluster University Srinagar की परीक्षा स्थगित कर दी गई है.

Cluster University Srinagar Exam Postponed: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस घटना के बाद क्लस्टर यूनिवर्सिटी श्रीनगर ने एक अहम फैसला लिया है. इस फैसले के तहत यूनिवार्सिटी ने आज यानी 23 अप्रैल को होने वाली सभी परीक्षाओं के शेड्यूल को पोस्टपोन कर दिया है.

क्लस्टर यूनिवर्सिटी श्रीनगर ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है कि विश्वविद्यालय द्वारा 23 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि किसी विशेष कारणवश आज के दिन निर्धारित सभी परीक्षाएं रद्द की जा रही हैं. नई तारीखों की जानकारी विश्वविद्यालय द्वारा बाद में जारी की जाएगी.

विश्वविद्यालय ने छात्रों से अनुरोध किया है कि वे ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट या यूनिवर्सिटी के सूचना चैनलों पर नज़र बनाए रखें.

ये भी पढ़ें…
JEE एडवांस्ड के लिए आज से jeeadv.ac.in पर आवेदन होगा शुरू, इस Direct Link से करें आवेदन

First Published :

April 23, 2025, 08:25 IST

homecareer

पहलगाम आतंकी हमले के चलते इस यूनिवर्सिटी की परीक्षा पोस्टपोन, नई तारीख जल्द

Read Full Article at Source