पटाखों पर बैन, NEET PG, रोड एक्सिडेंट मुआवजा... SC आज किन केसों पर सुनवाई?

3 weeks ago

Last Updated:September 23, 2025, 08:09 IST

Supreme Court Hearing News: सुप्रीम कोर्ट में आज कई बड़े केसों पर सुनवाई होनी है. इसमें दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर बैन और उसकी नीति, नीट पीजी (NEET PG 2025), रोड एक्सिडेंट मुआवजे के साथ-साथ कई बड़े मामलों पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. चलिए जानते हैं.

पटाखों पर बैन, NEET PG, रोड एक्सिडेंट मुआवजा... SC आज किन केसों पर सुनवाई?सुप्रीम कोर्ट में किन बड़े मामलों पर सुनवाई होगी?

Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट में आज में कई बड़े केसों पर सुनवाई होनी. कई महत्वपूर्ण मामलों पर सुनवाई होनी है. आज यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली-एनसीआर में पटाखों के बैन, हिमचाल प्रदेश के बिगड़ते पारिस्थितिकी और रोड एक्सिडेंट मुआवजे से लेकर कई बड़े मामलों पर सुनवाई होने वाली है. चलिए जानते हैं किन मामलों पर आज सुनवाई होगी?

– मैं निर्दोष हूं- 1984 दंगे के आरोपी सज्जन कुमार

1984 सिख विरोधी दंगा मामलों में राऊज एवेन्यु कोर्ट 23 सितंबर को सुनवाई करेगा. इससे पहले जनकपुरी और विकासपुरी इलाकों में हुई हिंसा के मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार ने विशेष अदालत के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था. सज्जन कुमार ने कहा कि वह निर्दोष हैं, क्योंकि उनके खिलाफ कोई सुबूत नहीं है. अदालत के समक्ष पेश हुए सज्जन कुमार ने दावा किया था कि मामले में निष्पक्ष जांच नहीं की गई है और उन्हें निराधार आरोपों के जरिये फंसाया जा रहा है.

दिल्ली-एनसीआर में लगाए गए पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 23 सितंबर को सुनवाई करेगा. सीजेआई बीआर गवई ने कहा कि बेंच मंगलवार को सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सीजेआई ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि केवल दिल्ली के लिए नीति नहीं बनाई जा सकती क्योंकि यहां एलीट नागरिक रहते हैं. कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि अगर दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों को साफ हवा का अधिकार है, तो यह अधिकार देश के अन्य हिस्सों के लोगों को भी मिलना चाहिए.

हिमाचल के पर्यावरणीय हालात पर फैसला

हिमाचल प्रदेश में बिगड़ते बिगड़ते पारिस्थितिकी और पर्यावरणीय हालात पर भी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. सुप्रीम कोर्ट 23 सितंबर को फैसला सुनाएगा. पिछली सुनवाई के दौरान, हिमाचल प्रदेश के महाधिवक्ता और अतिरिकत महाधिवक्ता ने इस मामले में राज्य की तरफ से दायर रिपोर्ट के बारे में भी पीठ को जानकारी दी थी. पीठ ने कहा था कि हम सारी चीजों का निचोड़ निकालकर आपको एक संक्षिप्त आदेश देंगे ताकि आपको सटीक निर्देश मिल सकें. इस मामले में कोर्ट का सहयोग कर रहे वरिष्ठ वकील के परमेश्वर ने कहा था कि राज्य की तरफ से दी गई रिपोर्ट में पेड़ों की संख्या, ग्लेशियर, खनन पहलुओं आदि को शामिल किया गया है, लेकिन कुछ भी खास बात नहीं कही गई है.

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार, 23 सितंबर सड़क हादसे के बाद मुआवजे से संबंधित मामले में सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के आदेशों के बावजूद सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को मुआवजे से वंचित रखना परेशान करने वाला है. कोर्ट ने कई निर्देश जारी करते हुए कहा था कि मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत दावे की याचिकाएं दाखिल करते समय घायलों अथवा क्षतिग्रस्त संपत्ति के मालिकों के नाम एवं पते, उनके आधार एवं पैन के विवरण और ईमेल आइडी दाखिल किए जाने चाहिए.

नीटी पीजी पारदर्शिता पर सुनवाई

नीटी पीजी 2025 (NEET PG 2025) परीक्षा की पारदर्शिता मामले में सुप्रीम कोर्ट 23 सितंबर को सुनवाई करेगा. कई स्टूडेंट्स का आरोप है कि घोषित नतीजों में 50 से 150 अंकों तक की गड़बड़ी है. नॉर्मलाइजेशन का तरीका साफ नहीं किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) को आदेश दिया था कि वे रॉ स्कोर, आंसर-की और नॉर्मलाइजेशन की डिटेल पब्लिक करें. मगर अब तक बोर्ड ने सिर्फ प्रश्न आईडी और उनके उत्तर जारी किए हैं.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 23, 2025, 08:06 IST

homenation

पटाखों पर बैन, NEET PG, रोड एक्सिडेंट मुआवजा... SC आज किन केसों पर सुनवाई?

Read Full Article at Source