पकौड़े लेने गया शख्स, कार का कटा 6000 रुपये चालान, धौंस दिखाने पर बुरा फंसा

4 hours ago

Last Updated:November 05, 2025, 07:50 IST

Hisar News: हरियाणा के हिसार में एक गाड़ी का चालान काटने पर हंगामा हो गया. हिसार में CM नायब सिंह सैनी के OSD IPS पंकज नैन का नाम लेकर एक शख्स ने धौंस दिखाई. चालक ने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी की थी और इस वजह से जाम लग गया. इस पर वीडियो वायरल होने पर 6 हजार का चालान काटा गया है.

पकौड़े लेने गया शख्स, कार का कटा 6000 रुपये चालान, धौंस दिखाने पर बुरा फंसाIPS के आदेश के बाद पुलिस हरकत में आई.

हिसार. हरियाणा के हिसार में CM नायब सिंह सैनी के ओएसडी IPS पंकज नैन का रिश्तेदार बताने वाले एक व्यक्ति की कार का ट्रैफिक पुलिस ने 6 हजार रुपए का चालान काट दिया. इस व्यक्ति ने बाजार में बीच सड़क पर कार खड़ी की थी. इसके बाद वह दुकान से पकौड़े लेने चला गया.  जब सड़क पर जाम लगने पर लोगों ने गाड़ी का वीडियो बनाया तो ड्राइवर धौंस दिखाने लगा कि वह सीएम के ओएसडी का रिश्तेदार है. उसका यह वीडियो आईपीएस पंकज नैन तक पहुंचा तो उन्होंने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए. आईपीएस पंकज नैन ने यह भी कहा कि उनके रिश्तेदार ऐसे नहीं हैं.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम को हिसार के नागोरी गेट पर एक व्यक्ति कार लेकर आया. उसने कार को बीच सड़क पर खड़ा किया और मदन पकौड़े वाले की दुकान से पकौड़े लेने चला गया. इसी बीच सड़क पर जाम लगने लगा. बीच सड़क पर कार खड़ी होने के चलते दूसरे वाहन निकल नहीं पा रहे थे.

इसी दौरान लोगों ने कहासुनी की और घटना का वीडियो बनाना शुरू किया. कार का वीडियो बनता देख इसका ड्राइवर बिल्लू कुचराना भी मौके पर आ गया. वह लोगों को वीडियो बनाने से रोकने लगा. साथ ही कहने लगा कि वह सीएम सैनी के OSD का रिश्तेदार है. किसी ने वीडियो बनाई तो कार्रवाई करवाएगा.

जींद की थी गाड़ी, रिटायर्ड अफसर के नाम

इसके बाद बिल्लू गाड़ी लेकर वहां से चला गया. लोगों ने यह वीडियो IPS पंकज नैन के नाम के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. जब यह वीडियो IPS तक पहुंची तो उन्होंने हिसार पुलिस को आदेश दिया कि गाड़ी वाले FIR दर्ज की जाए और उसका चालान काटा जाए.  IPS के आदेश के बाद पुलिस हरकत में आई. उन्होंने गाड़ी मालिक की डिटेल निकाली. इस दौरान पता चला कि गाड़ी जींद के शमशेर सिंह संधु नाम के व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है. बताया जा रहा है कि वह रिटायर्ड अफसर हैं.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Hisar,Hisar,Haryana

First Published :

November 05, 2025, 07:45 IST

homeharyana

पकौड़े लेने गया शख्स, कार का कटा 6000 रुपये चालान, धौंस दिखाने पर बुरा फंसा

Read Full Article at Source