पंजाब से बिहार तक कोहरा, IMD का शीतलहर अलर्ट, दिल्लीवाले जान लें मौसम का हाल

2 hours ago

Last Updated:December 26, 2025, 06:08 IST

Today Weather: उत्तर भारत में लगातार ठंड बढ़ रही है. जम्मू-कश्मीर में चिल्लई कलां शुरू होने के बाद मैदानी भागों में तापमान और भी गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने पंजाब-हरियाणा से लेकर दिल्ली, यूपी, बिहार, बंगाल से असम तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

पंजाब से बिहार तक कोहरा, IMD का शीतलहर अलर्ट, दिल्लीवाले जान लें मौसम का हालमौसम विभाग ने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. (पीटीआई)

Aaj Ka Mausam: पूरा उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. मौसम विभाग ने शीतलहर और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, 29 दिसंबर तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में 31 दिसंबर तक तो पंजाब हरियाणा में 30 तक कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है. इधर, मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए शीत दिवस और बिहार, बंगाल, सिक्किम और उत्तराखंड के लिए गंभीरत शीत दिवस की चेतावनी जारी की है. दिल्ली और आसपास के शहरों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली में दो दिनों तक धूप खिलने के बाद साफ आसमान की वजह से गलन बढ़ गई है. पहाड़ों से आने वाली सर्द पछुआ हवाएं गलन बढ़ाने में मदद कर रही हैं. सर्द हवाओं की रफ्तार 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे है. दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान गिरकर 6.5 डिग्री सेल्सियस गया है. शुक्रवार को पारा और भी नीचे जाने की संभावना है. सुबह और शाम को कोहरे की परत छाए रहने की संभावना है. इधर, एक्यूआई कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. एक्यूआई 230 है, जो खराब श्रेणी में आता है. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ सकता है.

कोहरे का ऑरेंज-येलो अलर्ट

देश के कई हिस्सों में घना कोहरा और शीत लहर का कहर जारी रहने की संभावना है. बिहार में 30 से 31 दिसंबर, असम-मेघालय में 27 दिसंबर तक बहुत घना कोहरा छा सकता है. इधर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम-त्रिपुरा, असम-मेघालय में भी 30 तक कोहरे की मार पड़ सकती है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ से लेकर बिहार, बंगाल और असम कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि 31 दिसंबर तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है.

बिहार में मौसम का हाल

मौसम विभाग ने बिहार में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस साल के अंत तक कोहरे से राहत नहीं मिलने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का सीधा असर बिहार पर हो रहा है. बर्फीली पछुआ हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए शीतलहर और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. चेतावनी 30 से 31 दिसंबर तक प्रभावी रह सकता है. पिछले 24 घंटों में बिहार का औसत न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लगातार कई दिनों से 10 डिग्री से कम तापमान होने की वजह से बिहार में शीत दिवस की स्थिति की संभावना जताई गई है.

About the Author

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

First Published :

December 26, 2025, 06:08 IST

homenation

पंजाब से बिहार तक कोहरा, IMD का शीतलहर अलर्ट, दिल्लीवाले जान लें मौसम का हाल

Read Full Article at Source