नीतीश चाचा अगर लालू जी के पास चाय पीने आ गए तो? तेजस्वी यादव ने दिया जवाब

8 hours ago

Last Updated:July 29, 2025, 07:23 IST

Tejashwi Yadav-Nitish Kumar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल दिलचस्प होती जा रही है. चुनाव से पहले ही नेता गठजोड़ की कोशिश में लगने लगे हैं. हाल ही में एक यूट्यूब कॉन्क्लेव नीतीज को लेकर पूछे गए ...और पढ़ें

नीतीश चाचा अगर लालू जी के पास चाय पीने आ गए तो? तेजस्वी यादव ने दिया जवाबनीतीश कुमार के साथ आने पर क्या बोले तेजस्वी?

Tejashwi Yadav on Nitish Kumar Alliance: बिहार में बीते कई दिन से सियासी हलचल जारी है, क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव की बारी है. अभी से जोड़ तोड़ और पुराने संबंध पर राजनीति शुरू हो गई है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दिए एक मजेदार बयान की खूब चर्चा हो रही है. एक यूट्यूब कॉनक्लेव में तेजस्वी से सवाल पूछा गया कि अगर नीतीश कुमार आपके घर चाय पीने आ जाएं तो क्या करेंगे? इस सवाल का जवाब उन्होंने काफी मजेदार ढंग से दिया है. तेजस्वी ने कहा कि सियासी चाय का स्वाद अब बासी हो चुका है.

दरअसल. यूट्यूब कॉनक्लेव में बिहार की वर्तमान राजनीति पर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान पत्रकारों ने तेजस्वी यादव को असहज करने वाला सवाल पूछा गया. वहीं, सवाल था, जिसे तेजस्वी एक साल से लगातार कहते आ रहे हैं कि चाचा के साथ अब गठबंधन के सारे रास्ते दरवाजे बंद हो चुके हैं. मगर इसी साल के शुरूआत में उनके पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा था, छोटे भाई नीतीश कुमार के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा के लिए खुले हुए हैं. उन्होंने नीतीश को फिर से गठबंधन में आने का न्योता दे दिया था. यूट्यूब कॉनक्लेव में तेजस्वी यादव से भी नीतीश कुमार से गठबंधन और फ्यूचर प्लान पर सवाल पूछे गए थे.

कॉनक्लेव में क्या पूछा गया?

दरअसल, यूट्यूब कॉनक्लेव में तेजस्वी से नीतीश कुमार के साथ उनके भविष्य के गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया था. तेजस्वी से पत्रकार का सवाल था, विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाती, जैसा कि तेजस्वी लगातार दावा करते रहे हैं, और नीतीश सुबह उनके पास चाय पीने आकर कहें, तेजस्वी, मैं तुम्हारे पास आया हूं, बड़े भाई (लालू यादव) के पास आया हूं, भाजपा वालों ने मुझे धोखा दिया है, तो वह क्या करेंगे? इस सवाल पर तेजस्वी ने हंसते हुए तंज भरे अंदाज में जवाब दिया.

चाय बासी हो चुका है

तेजस्वी ने कहा, ‘चाय तो हम भी पिएंगे, लेकिन सियासी चाय का स्वाद अब बासी हो चुका है. मैं चाचा (नीतीश कुमार) से कहूंगा, आप 20 साल से मुख्यमंत्री रहे, अब पांच साल भतीजे को मौका दीजिए.मुझे विश्वास है कि इस बार बिहार की जनता महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत देगी, और मैं ही सरकार बनाऊंगा. लेकिन, अगर फ्यूचरिस्टिक सवाल की बात करें, अगर-मगर की स्थिति आए, तो चाचा से कहूंगा कि अब आप आराम करें, बिहार को नई दिशा देने का वक्त है.

पुराने रिश्तों पर तेजस्वी

तेजस्वी के इस बयान ने नीतीश की बार-बार गठबंधन बदलने की आदत पर कटाक्ष किया. उन्होंने नीतीश के 2013, 2017 और 2024 में आरजेडी के साथ गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ जाने की घटनाओं का हवाला दिया. तेजस्वी ने कहा, नीतीश चाचा जब हमारे पास आते हैं, तो पुराने रिश्तों का जिक्र करते हैं और बीजेपी को कोसते हैं. लेकिन, जब बीजेपी के पास जाते हैं, तो 1995 का रिश्ता याद करते हैं. अब जनता को उनका यह खेल समझ आ गया है.’

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

homebihar

नीतीश चाचा अगर लालू जी के पास चाय पीने आ गए तो? तेजस्वी यादव ने दिया जवाब

Read Full Article at Source