निवेशकों का टाइम बदल देगा टाटा का ये शेयर, झुनझुनवाला का रहा है फेवरेट

1 month ago

टाइटन कंपनी के शेयरों में फिर तेजी दिख रही है.

टाइटन कंपनी के शेयरों में फिर तेजी दिख रही है.

Stock Return : टाटा समूह के शेयरों में कुछ गिरावट के बाद फिर तेजी देखी जा रही है. ऐसा ही एक स्‍टॉक है टाइटन का, जो 2024 ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 28, 2024, 17:25 ISTEditor picture

हाइलाइट्स

2024 में ही इस कंपनी के स्‍टॉक 500 रुपये तक बढ़ सकते हैं.
दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को भी इसके शेयर बहुत पसंद थे.
टाइटन के शेयरों में पिछले कुछ कारोबारी सत्र में गिरावट दिखी.

नई दिल्‍ली. टाटा कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ समय से जबरदस्‍त रिटर्न दिया है. ऐसी ही एक कंपनी है जो घडि़यां बनाती है और इसमें निवेश करने वालों का टाइम भी बहुत जल्‍द बदलने वाला है. मार्केट एक्‍सपर्ट का कहना है कि टाटा समूह की कंपनी टाइटन (Titan) के शेयरों में आने वाले समय में जबरदस्‍त उछाल की संभावना है. अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2024 में ही इस कंपनी के स्‍टॉक 500 रुपये तक उछाल प्राप्‍त कर सकते हैं. दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को भी इस कंपनी के शेयर बहुत पसंद थे.

दरअसल, टाइटन के शेयरों में पिछले कुछ कारोबारी सत्र में गिरावट दिखी, लेकिन इस सप्‍ताह एक बार फिर स्‍टॉक में तेजी का रुख दिख रहा है. 28 मार्च को समाप्‍त ट्रेडिंग में टाइटन के स्‍टॉक 1 फीसदी की बढ़त पाकर 3,800 के लेवल पर पहुंच गए हैं. मार्केट एक्‍सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में इस कंपनी के शेयरों में 26 फीसदी तक रिटर्न देने की क्षमता है. 500 रुपये प्रति स्‍टॉक का मूल्‍य तो इसी साल बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें – म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना और निकालना हो जाएगा मुश्किल, अगर 31 मार्च तक नहीं किया ये जरूरी काम

क्‍या है इस स्‍टॉक का टार्गेट
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी टाइटन को बाय की रेटिंग दी है और इस फर्म का मानना है कि कंपनी के स्‍टॉक आने वाले समय में तेजी से ग्रो करेंगे. राकेश झुनझुनवाला के बाद उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला ने भी इस स्‍टॉक में अपनी हिस्‍सेदारी बनाए रखी है. झुनझुनवाला की इस कंपनी में 5.37 फीसदी की हिस्‍सेदारी है, जिसकी वैल्‍यू 31 दिसंबर, 2023 तक 17,931 करोड़ रुपये थी.

क्‍यों है तेजी का अनुमान
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि टाइटन का बिजनेस ग्रोथ आगे काफी अच्‍छा रहने वाला है. यह कंपनी लग्‍जरी वॉच के अलावा ज्‍वैलरी भी बेचती और भारतीय बाजार में ज्‍वैलरी की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. इस वजह से कंपनी के कारोबार में भी वृद्धि होगी और स्‍टॉक का रेट भी बढ़ेगा. अभी कंपनी के पास 3.3 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप है. कंपनी की कमाई इस साल 20.3 फीसदी बढ़ने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें – 2 घंटे में पौने 2 लाख करोड़ की कमाई, एक्सपायरी पर बेकाबू हुए ‘बुल’, चुनिंदा शेयरों ने कराई निवेशकों की चांदी

कहां तक जाएगा भाव
स्‍टॉक प्रोजेक्‍शन देने वाली वेबसाइट dailybulls.in के अनुसार, टाइटन के शेयर 2024 के आखिर तक इसका भाव 4,297 रुपये तक पहुंच सकता है. इसका मतलब है कि प्रति शेयर करीब 500 रुपये की बढ़ोतरी देखी जा रही है. इतना ही नहीं साल 2025 तक इस कंपनी के स्‍टॉक 4,532.5 रुपये के स्‍तर तक पहुंचते दिख रहे हैं. जाहिर है कि आने वाले 2 साल से भी कम समय में करीब 750 रुपये प्रति शेयर की तेजी की संभावना देखी जा रही है.

.

Tags: Business news in hindi, Stock market today, Stock return, Tata

FIRST PUBLISHED :

March 28, 2024, 17:25 IST

Read Full Article at Source